चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे हथिनी अपने बच्चे के साथ एक झुग्गी-झोपड़ी इलाके में घुसी और सब तहस-नहस कर दिया.
Elephant Viral Video:हाथी वैसे तो बहुत शांत रहने वाला जानवर है, लेकिन जब वह बिदक जाता है, तो उसे संभालने के लिए कोई आगे नहीं आता है. हाथी उन जानवरों में से एक हैं, जो इंसान के सबसे करीब है. हाथी के अंदर अपनों के लिए प्यार वाले इमोशंस साफ नजर आते हैं. इसका सबूत हाथी के वायरल कई वीडियो में देखने को मिले हैं. वहीं, हाथी के कई ऐसे भी वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें इस विशाल जानवर ने खूब उत्पात मचाया है. अब सोशल मीडिया पर हाथी के उत्पात मचाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने में बहुत डरावना है.
हथनी ने मचाया उत्पात (Elephant Viral Video)
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हथिनी अपने बच्चे के साथ एक झोपड़पट्टी इलाके में बेसुध घुसे जा रही हैं. वहीं, गाय-भैंस के तबेले से होते हुए इस हथनी ने हाहाकार मचा दिया और इसके तबेले के जानवरों की जान हलक में अटक गई. वीडियो में आगे देखेंगे कि कैसे यह हथनी अपने बच्चे के साथ झोपड़ियों को चीरती हुई आगे बढ़ रही है. हथिनी कैसे ने कैसे अपने बच्चे के साथ बस यहां से निकलने में लगी पड़ी है और जो भी उसके रास्ते में आ रहा है, उसका कचूमर हो रहा है. हथनी के इस उत्पात वाले वायरल वीडियो पर 80 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा (Elephant Ruckus Viral Video)
इस वीडियो को जो कोई भी देखेगा उसके मुंह से एक ही बात निकेलगी कि, शुक्र है कोई इंसान उसके रास्ते में नहीं आया. जी हां, हथिनी बिना देखे और जाने अपने बच्चे के साथ दौड़ती दिखाई दे रही है. वहीं, इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘माल का तो नुकसान हुआ, लेकिन शुक्र है किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘इंसानों की वजह से इस वक्त सबसे ज्यादा जानवरों में हाथी दुखी है’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘जंगल में झोपड़ियां डालेंगे तो यही हाल होगा. अब लोग ऐसे ही इस वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- यहां घूमने के लिए कलेजा चाहिए
NDTV India – Latest
More Stories
एयरपोर्ट पर अरबाज खान को सूझी शरारत, शूरा खान भी नहीं रोक पाईं हंसी
मंगलवार सुबह 6.30 बजे इस ओटीटी पर होगा WWE का दंगल, जानें कब और कहां देखें महा मुकाबला
गंजे फाइटमास्टर के सिर पर कंघी करने लगी थी मौसमी चटर्जी, क्या आप जानते हैं कौन ये खूंखार विलेन, बेटा है सुपरहिट डायरेक्टर