30 घंटे बाद विधायक श्रीनिवास वनगा ने परिवार से संपर्क किया. पालघर से उम्मीदवारी नही मिलने से नाराज होकर वो अज्ञातवास में चले गए थे.
महाराष्ट्र चुनाव में टिकट को लेकर तमाम दलों में जो माथापच्ची हुई, उसे हर किसी ने देखा. आलम ये रहा है कि नामांकन करने की आखिरी तारीख तक कई उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए. जब टिकटों को लेकर इतनी मारामारी चल रही हो तो यकीनन कई नेताओं का टिकट कटना तय था. ऐसे ही एक नेता थे महाराष्ट्र के श्रीनिवास वनगा, जिनका टिकट इस बार काट दिया गया. लेकिन जैसे ही उन्हें अपने टिकट कटने की खबर मिली उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जिसके बाद वो घर से लापता हो गए थे, तभी से उन्हें खोजा जा रहा था. लेकिन गनीमत ये रही वो फिलहाल वापस घर लौट चुके हैं.
श्रीनिवास वनगा को जैसे ही टिकट कटने की खबर मिली वो फूट फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे लिए भगवान थे लेकिन एकनाथ शिंदे ने हमें धोखा दिया.
टिकट नहीं मिलने पर छलका दर्द
टिकट ना मिलने के गम में डूबे श्रीनिवास वनगा का दर्द सभी के सामने छलका आया. श्रीनिवास वनगा को जैसे ही टिकट कटने की खबर मिली वो फूट फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे लिए भगवान थे लेकिन एकनाथ शिंदे ने हमें धोखा दिया. वो कल शाम 6 बजे से लापता हो गए थे. दरअसल शिवसेना शिंदे ने पालघर से मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा का टिकट काटकर राजेन्द्र गावित को थमा दिया है. टिकट कटने के बाद श्रीनिवास वनगा खूब रोए. इसके बाद वो कहीं लापता हो गए.
शिवसेना शिंदे ने पालघर से मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा का टिकट काटकर राजेन्द्र गावित को दिया है. टिकट कटने के बाद श्रीनिवास वनगा खूब रोए..
श्रीनिवास वनगा ने फैमिली से किया संपर्क
30 घंटे बाद विधायक श्रीनिवास वनगा ने परिवार से संपर्क किया. पालघर से उम्मीदवारी नही मिलने से नाराज होकर वो अज्ञातवास में चले गए थे. साथ ही उन्होंने अपने फोन भी बंद कर दिए थे. घरवालों को भी बिना कुछ बताए चले गए थे. श्रीनिवास वनगा काफी टाइम तक गायब रहने के बाद कल देर रात घर पर आये. इसके बाद ठीक होने की बात कह वापस चले गए.
वनगा की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या बताया
वनगा की पत्नी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वनागा कल से डिप्रेशन में हैं. एकनाथ शिंदे ने हमें धोखा दिया. उद्धव ठाकरे जैसे भगवान के आदमी को छोड़कर मेरे पति का एकनाथ शिंदे के साथ जाना उनकी गलती थी. श्रीनिवास वनगा की पत्नी सुमन वनगा का एकनाथ शिंदे से पूछा कि 40 में से 39 विधायकों को टिकट दिया गया तो मेरे पति राजनीतिक शिकार क्यों बनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनगा परिवार के भी आंसू छलक पड़े.
NDTV India – Latest