तेरी मेरी डोरियां, डोली अरमानों की, अगर तुम साथ हो जैसे कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर चुके अविनाश वाधवन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं
तेरी मेरी डोरियां, डोली अरमानों की, अगर तुम साथ हो जैसे कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर चुके अविनाश वाधवन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.अविनाश के टीवी शोज के बारे में तो कई लोगों को पता होगा मगर आपको उनकी फिल्मों के बारे में नहीं पता होगा. टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले अविनाश ने फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. आइए आपको उनकी फिल्मों के बारे में बताते हैं.
पूजा भट्ट के साथ किया रोमांस
अविनाश ने पूजा भट्ट के साथ जुनून फिल्म में काम किया है. इस फिल्म का गाना मिलते मिलते हसीन वादियों में का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पूजा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अविनाश का ये अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं.
लोगों ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- आई मिलन की रात और बलमा फिल्म मैंने सिर्फ इनके कारण देखी थी. कितने हैंडसम थे यार ये. वहीं दूसरे ने लिखा- आज भी चेहरे पर पहले की तरह भोलापन है. एक ने लिखा- आई लव माई फेवरेट हीरो. इस वीडियो पर अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें अविनाश ने अजय देवगन के साथ धनवान, अक्षय कुमार के साथ दिल की बाजी, इंसाफ की पुकार, पापी गुड़िया, रुपये दस करोड़ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उसके बाद उन्होंने टीवी पर डेब्यू किया. अब अविनाश टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं. वो विलेन से लेकर पॉजिटिव तक हर तरह के रोल टीवी शोज नें निभा चुके हैं. उन्हें हर किरदार में लोग पसंद भी करते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
डिजिटल स्क्रीन पर घंटों समय बिताने से बढ़ सकता है निकट दृष्टि दोष का जोखिम : शोध
India vs Pakistan: 5 करोड़ या 10 करोड़ नहीं, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इतने करोड़ लोग एक साथ देख रहे हैं भारत-पाक मैच
बस सेवा बंद होने के बाद फिर गरमाया माहौल, जानिए महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद की पूरी कहानी