How To Clean Toilet Seat: अगर आप भी गंदे टॉयलेट को साफ करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं तो यहां जानिए ऐसे हैक्स जिनसे टॉयलेट आसानी से साफ हो सकता है.
Cleaning Hacks: घर का टॉयलेट एक ऐसी जगह होती है जहां पर सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं और अगर यह टॉयलेट सीट (Toilet Seat) साफ ना हो तो इससे कई बीमारियां हो सकती हैं. वास्तु के लिहाज से भी घर की टॉयलेट सीट का साफ होना बहुत जरूरी है, नहीं तो इससे घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे में टॉयलेट सीट को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर साफ करना चाहिए. लेकिन, कई बार होता है कि टॉयलेट सीट पर गंदे पीले निशान (Yellow Stains)
पड़ जाते हैं, जिन्हें साफ करने में कमर टूट जाती है और फिर भी यह दाग नहीं जाते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह गंदे टॉयलेट को साफ किया जा सकता है.
केले के छिलके को चेहरे पर कैसे लगाएं जानिए यहां, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
किस तरह करें टॉयलेट सीट साफ | How To Clean Toilet Seat
अगर आपका टॉयलेट सीट बहुत ज्यादा गंदा हो गया है और उसमें से अजीब सी दुर्गंध भी आ रही है तो आप एक मग में 2 कप वाइट विनेगर और एक कप बेकिंग सोडा (Baking Soda) डालें और इस सॉल्यूशन को टॉयलेट सीट पर कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ दें. आप देखेंगे इसमें बुलबुले उठने लगेंगे और फिर एक ब्रश की मदद से टॉयलेट सीट को साफ करने से आपका टॉयलेट सीट एकदम नए की तरह चमकने लगेगा.
बेकिंग सोडा और पानी
टॉयलेट पर पीले पड़े जिद्दी निशान को साफ करने के लिए आप एक मुट्ठी बेकिंग सोडा में गर्म पानी मिलाकर इसका घोल तैयार कर लें, फिर इसे टॉयलेट सीट पर लगाएं और ब्रश की मदद से अच्छी तरह से क्लीन कर लें. इससे भी टॉयलेट सीट नई जैसी चमकने लगती है.
लिक्विड सोडा का करें इस्तेमाल
एक्सपायर हो चुके लिक्विड सोडा या घर में पुराने पड़े लिक्विड सोडा को आप डायरेक्ट टॉयलेट सीट पर स्प्रे करें और फिर एक ब्रश की मदद से इसे घिसें. इससे भी टॉयलेट सीट साफ हो जाती है.
बोरेक्स और विनेगर का करें इस्तेमाल
एक कप वाइट विनेगर में एक चौथाई कप बोरेक्स पाउडर डालें, इस मिश्रण को टॉयलेट सीट या टॉयलेट के टाइल्स पर छिड़कें और फिर एक ब्रश की मदद इसे साफ कर लें. आप देखेंगे कि इन आसान होम रेमेडीज को अपनाकर आप अपने टॉयलेट को एकदम नए की तरह चमका सकते हैं.
सिरका और बेकिंग सोडा
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और सिरका (Vinegar) मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे टॉयलेट सीट पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से साफ करें. यह दाग और बदबू हटाने में कारगर है.
नींबू और बेकिंग सोडा
नींबू का रस (Lemon Juice) और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे सीट पर लगाएं, कुछ मिनट छोड़ें, फिर स्क्रब करें और पानी से धो लें. यह टॉयलेट सीट को चमकदार बनाता है और दुर्गंध को दूर करता है.
टी-ट्री ऑयल
टी-ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. पानी में कुछ बूंदें टी-ट्री ऑयल की मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में डालकर टॉयलेट सीट पर छिड़कें. कुछ मिनट बाद कपड़े से पोंछ लें.
बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे सीट पर लगाएं. थोड़ी देर बाद इसे ब्रश से साफ करें. यह सीट को कीटाणु मुक्त रखने में सहायक होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
इन चीज़ों के साथ अपने किचन को रखें ऑर्गेनाइज़, साथ ही होम फर्निशिंग स्टोरेज पर पाएं 20% तक की छूट
सना मलिक vs फहाद अहमद LIVE: अणुशक्ति नगर सीट से स्वरा भास्कर के पति आगे
Election Result LIVE : महाराष्ट्र के रुझानों में NDA को बंपर बहुमत, पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय