डोनाल्ड ट्रम्प ने टैरिफ पर तीन अलग-अलग कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिससे एक नए व्यापार युद्ध का जोखिम पैदा हो गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी के बाद कनाडा, मैक्सिको और चीन जैसे देशों पर टैरिफ लागू करने आदेश जारी कर दिया है. ट्रंप ने विभिन्न इंडस्ट्री पर और अधिक शुल्क लगाने का वादा पूरा कर लिया है. ट्रंप ने पड़ोसी देश कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ की अपनी योजना को दोहराते हुए कहा था कि वे अमेरिकी सीमा पार करने वाले अवैध प्रवासियों और फेंटेनाइल के प्रवाह पर नकेल कसने में विफल रहे हैं.
ट्रंप ने तीन अलग-अलग कार्यकारी आदेशों पर किए हस्ताक्षर
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने टैरिफ पर तीन अलग-अलग कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिससे एक नए व्यापार युद्ध का जोखिम पैदा हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, और राष्ट्रपति के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करूं. मैंने अपने अभियान में वादा किया था कि मैं अवैध विदेशियों और ड्रग्स को हमारी सीमाओं में आने से रोकूंगा, और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया.”
टैरिफ लगाते वक्त अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम का दिया हवाला
78 वर्षीय ट्रम्प ने टैरिफ लगाते समय अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम का हवाला दिया, तथा व्हाइट हाउस ने कहा कि “अवैध विदेशियों” और नशीले पदार्थों से उत्पन्न “असाधारण खतरा” एक “राष्ट्रीय आपातकाल” है. व्हाइट हाउस ने कहा कि जहां कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, वहीं ओटावा से आने वाले ऊर्जा संसाधनों पर “संकट समाप्त होने तक” 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. यह टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे.
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, “बाइडेन प्रशासन की नीतियों ने अमेरिकी इतिहास में सबसे खराब सीमा संकट को बढ़ावा दिया है. बाइडेन के नेतृत्व में 10 मिलियन से अधिक अवैध विदेशियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसमें बढ़ती संख्या में चीनी नागरिक और आतंकवाद निगरानी सूची में शामिल लोग शामिल हैं.”
NDTV India – Latest