ट्रंप को अमेरिका के जजों ने दिया झटका, जानिए दुनिया की बड़ी खबरें​

 छुटकन ने कहा, “यह उस खून, मल और आतंक को सफेद नहीं कर सकता, जो भीड़ ने छोड़ा था और यह अमेरिका की शांतिपूर्वक सत्ता परिवर्तन की पवित्र परंपरा में आए गंभीर उल्लंघन के दाग को नहीं धो सकता.”

अमेरिका के तीन संघीय न्यायाधीशों ने बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उन समर्थकों को माफ करने की कड़ी निंदा की, जिन्होंने 2020 के चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयास में चार साल पहले यूएस कैपिटल पर हमला किया था. जिला न्यायाधीश तान्या चुटकन ने कैपिटल दंगा प्रतिवादी के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए एक आदेश में कहा, “6 जनवरी, 2021 को जो हुआ, उसकी दुखद सच्चाई को कोई भी माफी नहीं बदल सकती.”

चुटकन ने कहा, “यह उस खून, मल और आतंक को सफेद नहीं कर सकता, जो भीड़ ने छोड़ा था और यह अमेरिका की शांतिपूर्वक सत्ता परिवर्तन की पवित्र परंपरा में आए गंभीर उल्लंघन के दाग को नहीं धो सकता.”

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में पहली बार यूरोपीय संघ में सौर ऊर्जा कोयले से आगे निकल गई.

रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली अमेरिकी कांग्रेस ने बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अवैध आप्रवासन पर कार्रवाई पर मुहर लगा दी.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को एक रिपोर्ट में चेतावनी दी कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित सुरक्षा मिशन के लिए सहायता नहीं बढ़ाई तो हैती की राजधानी पर आपराधिक गिरोहों का कब्ज़ा हो सकता है.

संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को 1.43 अरब डॉलर की फंडिंग अपील शुरू करते हुए कहा कि सोमालिया में लगभग छह मिलियन लोगों को इस साल मानवीय सहायता की आवश्यकता है.

 NDTV India – Latest