ट्रंप ने टेस्ला कार खरीदते हुए कहा कि मुझे पता है कि एलन मस्क मुझे छूट देंगे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसके लिए पूछना नहीं चाहता.आप जानते हैं, मैं राष्ट्रपति हूं, इसलिए मैं पूरी कीमत चुकाना चाहता हूं.
दुनियाभर में टेस्ला के कारों की तगड़ी फैल फॉलोइंग है. इन्हीं फैंस की लिस्ट में अब एक और नाम अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी जुड़ गया. अब उन्होंने भी अपने करीबी मस्क की कंपनी टेस्ला की लाल रंग की चमचमाती कार को खरीद लिया है. इस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति की फ्लीट में टेस्ला भी शामिल हो गईं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने मंगलवार टेस्ला कार खरदीने की बात कही थीं.

ट्रंप को पसंद आया लाल रंग
अमेरिका के व्हाइट हाउस में टेस्ला की चमचमाती कार हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं. अब टेस्ला की लाल रंग की ये कार व्हाइट हाउस की नई फ्लीट में शामिल हो गई. कार खरदीने के दौरान ट्रंप ने मस्क के साथ पोज भी दिया. उसके बाद मस्क ने ट्रंप से कहा कि आप अपनी पसंद की कार को चुन लीजिए. ट्रंप ने रेड कलर की कार खरीदीं. इसमें बैठने के बाद ट्रंप ने कहा, यह बेहद खूबसूरत कार है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने कहा कि मैं एक टेस्ला खरीदना चाहता हूं और हम बस सामने चले गए. उनके (DOGE हेड और टेस्ला के सीईओ, एलन मस्क) के पास वहां चार खूबसूरत कारें थीं, और मैंने प्रेस के सामने एक खरीदी और ये बहुत बढ़िया काम करती हैं.
ट्रंप ने क्यों खरीदी टेस्ला की कार
एलन मस्क ट्रंप के बेहद करीबी हैं. ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचों पर भी मस्क की तारीफ कर चुके हैं. टेस्ला कंपनी अभी विरोध प्रदर्शनों और शेयर बाजार में गिरावट के दौर से जूझ रही है. ऐसे में मस्क की कारों के प्रति अपना सपोर्ट जताने के लिए ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि एक नई टेस्ला कार खरीदूंगा. यह एलन मस्क के लिए मेरे समर्थन का प्रतीक है. वह सच में एक महान अमेरिकी हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने एलन मस्क को सच्चा अमेरिकी और सच्चा देशभक्त करार दिया हो. इससे पहले भी ट्रंप ने कांग्रेस स्पीच में मस्क की जमकर तारीफ की थी.

)
अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप
ट्रंप ने टेस्ला की कौन सी कार खरीदी
ट्रंप ने टेस्ला कार का S मॉडल खरीदा है, जो कि टेस्ला की परफॉरमेंस फ्लैगशिप कार है. मॉडल एस के सबसे एडवांस्ड वेरिएंट की अधिकतम स्पीड 200 मील प्रति घंटा है और यह 2 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है, जिससे यह दुनिया की 10 सबसे तेज़ रफ्तार वाली कारों में शुमार है. मॉडल एस अपनी तरह की सीक्रेट सर्विस भी ऑप्शन देता है. इसमें सेंट्री मोड नाम का खास फीचर है जो बाहरी खतरों की निगरानी करने और लाइव फ़ीड के लिए कार कैमरों का इस्तेमाल करता है. टेस्ला की इस कार की कीमत 80 लाख रुपये के आसपास है.

मुझे लगता है मस्क के साथ गलत हुआ…
यह खरीद तब हुई है जब टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि एलन मस्क के साथ बहुत ही कम लोगों ने बहुत ही गलत व्यवहार किया है, और मैं बस लोगों को यह बताना चाहता हूं कि उन्हें देशभक्त होने के लिए सज़ा नहीं दी जा सकती. जब उनसे पूछा गया कि टेस्ला के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनकारियों को ‘घरेलू आतंकवादी’ के रूप में लेबल किया जाना चाहिए, तो ट्रंप ने जवाब दिया कि यकीनन मैं ऐसा करूंगा, मैं ऐसा ही करूंगा. मैं उन्हें रोकने जा रहा हूं.” सड़कों पर कई टेस्ला वाहनों में तोड़फोड़ की गई है.

ट्रंप ने पूरी कीमत देकर खरीदी कार
पुलिस टेस्ला शोरूम, चार्जिंग स्टेशनों और टेस्ला वाहनों पर हमलों की जांच कर रही है. टेस्ला के खिलाफ कई जगहों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी बैनर लेकर और एलन मस्क को जाना होगा के नारे लगाते हुए शामिल हैं. ट्रंप ने कहा कि वह टेस्ला को पूरी कीमत पर खरीद रहे हैं. मुझे छूट नहीं चाहिए. ट्रंप ने कार को टेस्ट नहीं किया और साफ किया कि वह टेस्ला नहीं चलाएंगे क्योंकि उन्हें ड्राइव करने की इजाजत नहीं है, लेकिन वह व्हाइट हाउस में अपने कर्मचारियों को इसका चलाने देंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
अश्विनी वैष्णव ने भारत में स्टारलिंक का पहले किया ‘स्वागत’, फिर डिलीट कर दिया पोस्ट
अमेरिकी अधिकारी रूस के लिए निकल गए हैं… यूक्रेन युद्ध विराम वार्ता पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
शादी से पहले मंगेतर ने मां के साथ किया ऐसा काम, खुला राज तो…दुल्हन ने तोड़ दी सगाई