April 13, 2025

ट्रंप ने 75 से ज्यादा देशों पर बढ़े टैरिफ पर लगाई 90 दिन की रोक, पढ़ें ऐलान की बड़ी बातें​

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर चीन को छोड़कर दुनिया के दूसरे देशों पर नर्म रुख अपनाते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने टैरिफ को लेकर अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई नहीं करने वाले देशों को 90 दिन की मोहलत दी है. हालांकि ट्रंप चीन से बेहद नाराज हैं. उन्‍होंने चीन पर टैरिफ को अभूतपूर्व रूप से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. ट्रंप के दुनिया के दूसरे देशों को राहत देने का सकारात्‍मक असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर भी नजर आया. ट्रंप के बयान से बाजार झूम उठे और जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई.

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर चीन को छोड़कर दुनिया के दूसरे देशों पर नर्म रुख अपनाते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने टैरिफ को लेकर अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई नहीं करने वाले देशों को 90 दिन की मोहलत दी है. हालांकि ट्रंप चीन से बेहद नाराज हैं. उन्‍होंने चीन पर टैरिफ को अभूतपूर्व रूप से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. ट्रंप के दुनिया के दूसरे देशों को राहत देने का सकारात्‍मक असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर भी नजर आया. ट्रंप के बयान से बाजार झूम उठे और जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई.

  1. डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर बड़ा ऐलान करते हुए लिखा कि टैरिफ पर कई देशों ने सहयोग किया है. इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ टैरिफ को लेकर जवाबी कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में ट्रंप ने 75 से ज्‍यादा देशों को टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगा दी है.
  2. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा, “मैंने टैरिफ पर 90 दिन का विराम दिया है” जो बुधवार से प्रभावी हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने यह निर्णय 75 से अधिक देशों द्वारा बातचीत के लिए आगे आने के बाद लिया है, जिन्‍होंने अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है.
  3. हालांकि सभी देशों पर केवल 10 प्रतिशत की एक समान दर लागू रहेगी. यह फैसला ट्रंप के उस पिछले फैसले के उलट है, जिसने आश्चर्यजनक रूप से अमेरिका के कई निकटतम सहयोगियों को भी प्रभावित कर रहा था.
  4. ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर से व्यापार और मुद्रा हेरफेर जैसे मुद्दों पर बातचीत शुरू की है. इन देशों के साथ व्यापार पर अगले 90 दिनों तक सिर्फ 10 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा.
  5. हालांकि चीन को लेकर इस ऐलान के दौरान भी ट्रंप की नाराजगी साफ नजर आई. ट्रंप ने चीन पर एक बार‍ फिर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया और उसके खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
  6. ट्रंप ने लिखा कि चीन ने वैश्विक बाजारों के प्रति सम्‍मान नहीं दिखाया है. इस आधार पर मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहा हूं.
  7. साथ ही ट्रंप ने लिखा कि उम्‍मीद है कि आगामी वक्‍त में चीन को यह अहसास हो जाएगा कि अमेरिका और अन्‍य देशों को लूटने के लिए दिन अब स्‍वीकार्य नहीं है.
  8. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर सभी देशों पर 90 दिनों के टैरिफ रोक की घोषणा के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट के शेयरों में अचानक उछाल आ गया.
  9. ट्रंप द्वारा अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर घोषणा के बाद एसएंडपी 500 6.0 प्रतिशत बढ़कर 5,281.44 पर पहुंच गया, जो एक सप्ताह पहले ट्रंप द्वारा “लिबरेशन डे” टैरिफ घोषणा के बाद से लगातार गिर रहा था. अब इस पर लगाम लगी है.
  10. ट्रंप का मानना ​​है कि उनकी नीतियां कंपनियों को अमेरिका में आने के लिए मजबूर करेंगी और उसके विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करेंगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.