नोएडा के सेक्टर 36 स्थित थाना साइबर सेल में शिकायत के बाद जांच के दौरान जब महिला की प्रोफाइल चेक की गई तो वह फर्जी निकली. अब साइबर क्राइम पुलिस ठगी की रकम जिन खातों में ट्रांसफर हुई है. उन खातों की जानकारी करने में जुटी है.
डेटिंग ऐप पर मुलाकात और प्यार हुआ फिर मिला धोखा… कंपनी के निदेशक को इस डेटिंग ऐप वाले दोस्ती की कीमत 6.50 करोड़ रुपए देकर चुकानी पड़ी. नोएडा के सेक्टर 36 स्थित थाना साइबर सेल में शिकायत के बाद जांच के दौरान जब महिला की प्रोफाइल चेक की गई तो वह फर्जी निकली. अब साइबर क्राइम पुलिस ठगी की रकम जिन खातों में ट्रांसफर हुई है. उन खातों की जानकारी करने में जुटी है.
सावधान! डेटिंग ऐप पर होता है धोखे का खेल!
नोएडा के सेक्टर 36 साइबर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार सेक्टर-76 निवासी दलजीत सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह दिल्ली स्थित एक कंपनी के निदेशक हैं. तलाकशुदा जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर सक्रिय थे. बीते साल दिसंबर में उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर अनीता नाम की महिला से हुई. अनीता ने बताया कि वह हैदराबाद की रहने वाली है. बातचीत करते-करते दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और दोनों दोस्त बन गए. अनीता ने कंपनी के निदेशक का विश्वास जीतने के बाद ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने के बारे में जानकारी दी. अनीता के झांसे में आकर मुनाफे के चक्कर में साढ़े छह करोड़ रुपये गंवा दिए. जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की.
दो करोड़ रुपये लोन लेकर निवेश करने को कहा
दलजीत ने शिकायत मे लिखा है कि अनीता ने उसे ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने के बारे में टिप देना शुरू किया. अनीता ने उसे तीन वेबसाइट की जानकारी दी. पहली वेबसाइट पर शिकायतकर्ता ने तीन लाख बीस हजार रुपये निवेश किया. इसपर उसे कुछ ही घंटे में 24 हजार रुपये का मुनाफा मिला. दलजीत ने इसमें से जब आठ हजार रुपये निकाले तो रकम आसानी से उनके खाते में ट्रांसफर हो गई. इसके बाद दलजीत को यकीन हो गया अनीता उसे बिल्कुल सही सलाह दे रही है. अनीता के कहने पर दलजीत ने जिंदगी भर की जमा पूंजी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये मुनाफे के चक्कर में ट्रांसफर किए. महिला ने इसके बाद शिकायतकर्ता पर दो करोड़ रुपये लोन लेकर निवेश करने को कहा. दलजीत ने ऐसा ही किया और करीब 25 खाते में 30 बार में साढ़े छह करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी.
दलजीत जब हुआ साइबर ठगी का शक
जब रकम निकालने का प्रयास किया तो उनको कुल रकम का तीस प्रतिशत और ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. ऐसा करने से मना करने पर शिकायतकर्ता से संपर्क तोड़ लिया गया. कथित अनीता ने पीड़ित को जिन तीन वेबसाइट के बारे में जानकारी दी थी उसमें से दो बंद हो गई थी. तब दलजीत साइबर ठगी का शक हुआ, सेक्टर 36 साइबर थाने में दर्ज शिकायत दर्ज करवा दी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लोगों को कैसे अपना शिकार बनाते हैं साइबर ठग?
साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है, जिसमें आप डिजिटल डिवाइस के किसी भी माध्यम से आप ठगी का शिकार होते हैं. इसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी, चोरी, जासूसी, वायरस और अन्य अपराध शामिल हैं. इंटरनेट बैंकिंग से ठगी, सोशल मीडिया पर ठगी, मलवेयर के माध्यम से भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठगी को लेकर सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
डिजिटल अरेस्ट… साइबर क्राइम का नयाब तरीका
सबसे पहले बात करते हैं डिजिटल अरेस्ट की. यह साइबर क्राइम का नयाब तरीका है. साइबर फ्रॉड लोगों को फंसाने के लिए ब्लैकमेलिंग का खेल खेलता है और लोग उसके जाल में फंस जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट में साइबर फ्रॉड वीडियो कॉल के जरिए आप पर हावी होता है और आपको घर में ही बंधक बना लेता है. सबसे पहले ठग आपको पुलिस का अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करता है. फिर बताया जाता है कि आपका आधार कार्ड, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट का उपयोग किसी गैरकानूनी काम के लिए हुआ है. यहां से आपको डराने-धमकाने का ‘खेल’ शुरु होता है.
यहां दर्ज कराएं शिकायत…
जांच एजेंसी या पुलिस आपको कॉल करके धमकी नहीं देती है. जांच एजेंसी या पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करती है. अगर आपको भी डराने-धमके के लिए इस तरह के कॉल आते हैं तो आप तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें, या फिर 1930 नेशनल साइबरक्राइम हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही सोशल मीडिया साइट एक्स पर @cyberdost के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डेटिंग ऐप से भी जरा संभल के!
डेटिंग ऐप्स का..दिल्ली में डेटिंग ऐप्स पर कई ऐसे गैंग एक्टिव हैं, जो रेस्तरां के साथ मिलकर, लोगों को ठग रहे हैं.लड़कियां पहले मीठी-मीठी बातों में फंसाती हैं, फिर रेस्तरां में बुलाती है और हाथ में रेस्तरां थमा देता है, लाखों का बिल… जी हां, डेटिंग ऐप के जरिए एक ऐसा घोटाला सामने आया है, जिसपर एक यकीन करना संभव नहीं है.
NDTV India – Latest