Murder Of Karnataka Baby: कर्नाटक में ऐसा मर्डर हुआ जिसमें शक के दायरे में परिवार के ही लोग हैं. हालांकि, एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा…
Murder Of Karnataka Baby: बाहरी बेंगलुरु के इग्गलूर के एक घर के पानी की टंकी में तकरीबन डेढ़ महीने की बच्ची की लाश पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. बाहरी बेंगलुरु के आनेकल तालुक के इग्गलूर में 4 नवंबर को दोपहर 4 बजे के आसपास इस बच्ची की लाश पानी की टंकी में मिली. इस बच्ची की मां अर्चिता वाशरूम से जब 12: 30 के आसपास लौटी तो अपनी बच्ची को पालने पर नहीं पाया. उसने पहले ढूंढा जब नहीं मिली तो उसने अपने पति मनु को खबर दी. मनु ने पुलिस को खबर दी. तकरीबन 2 घंटे की खोज के बाद पुलिस को बच्ची की लाश घर के पानी टैंक में मिली.
लगभग डेढ़ माह की बच्ची खुद से चलकर पानी की टंकी में नहीं जा सकती है. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन सवाल ये उठता है कि हत्या किसने की? उसका मक़सद क्या था?
अब कई थ्योरी सामने आई है. किसी का कहना है कि ये Honour Killing है, क्योंकि अर्चिता अगड़ी जाति से है और मनु अनुसूचित जाति से. दोनो का घर इसी मोहल्ले में कुछ दूरी पर है. तकरीबन सवा साल पहले दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की. अर्चिता डिलीवरी के बाद अपनी मां के साथ रह रही है. यानी हत्या के पीछे अर्चिता के घर वालो का हाथ है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि घटना वाले दिन बाहर से कोई भी व्यक्ति अर्चिता के घर नहीं आया. ऐसे में शक घर में मौजूद लोगों पर भी है.
अर्चिता और मनु की बच्ची जन्म से ही बीमार रहती थी. Premature डिलीवरी की वजह से लंबे समय तक वो अस्पताल में रही. उसके इलाज पर काफी खर्च हुआ है और उसका इलाज लगातार चल रहा था. घर के लोग परेशान थे. ऐसे में पुलिस का कहना है कि “FSL की रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दिशा तय होगी, इस मासूम के हत्यारे को पुलिस नहीं बख्शेगी. “
NDTV India – Latest
More Stories
Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अंग्रेजों के जमाने में पुलिस अफसर थे सलमान खान के दादा, अब्दुल राशिद खान को बहादुरी के लिए मिली थी ये उपाधि
सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग …