US President Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और रैलियां समाप्ति की ओर बढ़ रही हैं ट्रंप की भड़काऊ बयानबाजी बढ़ती जा रही है.
अमेरिका में 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. ट्रंप और कमला हैरिस (Donald Trump Kamala Harris) दोनों ही अपना आखिरी दांव खेलने में जुटे हैं. डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक प्रमुख कमला हैरिस समर्थक के खिलाफ हिंसक बयानबाजी की, जिसके लिए अब उनको तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले 68 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी पहले ही मतदान कर चुके हैं. जनमत सर्वेक्षणों से सामने आया है कि ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है. उनकी जीत इस बात पर निर्भर करेगी कि विस्कॉन्सिन समेत सात स्विंग राज्यों में कौन ज्यादा हावी रहता है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका चुनाव 2024 दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण? चीन, रूस, जापान, नाटो की क्यों टिकी है नजर
ट्रंप-हैरिस की रैलियों का आखिरी दौर
ट्रंप और हैरिस, दोनों ने ही राज्य के सबसे बड़े शहर मिलवॉकी में चुनाव प्रचार किया. ट्रंप ने उसी जगह पर चुनावी रैली की, जहां पर उन्होंने गर्मियों में रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन का जश्न मनाया था. यही वो जगह है जहां ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में हत्या की कोशिश से बाल-बाल बचने के कुछ ही दिनों बाद एक विजयी भाषण दिया था.
कमला हैरिस ने की ट्रंप की आलोचना
कमला हैरिस स्टार रैपर कार्डी बी के साथ हाई एनर्जी रैली में शामिल हुईं. बड़े अभियान कार्यक्रमों से पहले कमला हैरिस ने “हिंसक बयानबाजी” के लिए ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने मैडिसन, विस्कॉन्सिन में मीडिया से कहा, “ट्रंप ने सुझाव दिया है कि राइफलों को पूर्व प्रतिनिधि लिज़ चेनी पर प्रशिक्षित किया जाना चाहिए.” कमला हैरिस ने ट्रंप की इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो कोई भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता है और इस तरह की हिंसक बयानबाजी करे, वह स्पष्ट रूप से अयोग्य है. ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की भड़काऊ बयानबाजी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और रैलियां समाप्ति की ओर बढ़ रही हैं ट्रंप की भड़काऊ बयानबाजी बढ़ती जा रही है. जीत का दूसरा रास्ता दक्षिणी और पश्चिमी “सन बेल्ट” स्विंग राज्यों से होकर जाता है. यहां पर ट्रंप और कमला हैरिस ने गुरुवार को प्रचार किया था.गुरुवार को एरिजोना में हुए दक्षिणपंथी प्रभावशाली नेता टकर कार्लसन के साथ एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कमला हैरिस को “बेवकूफ” और बाइडेन को “बेवकूफ” कहा. ट्रंप ने बिना किसी सबूत के यह भी दावा किया कि सबसे बड़े स्विंग राज्य पेनसिल्वेनिया में चुनावों में 2020 की तरह पहले से ही धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर वह हार गए तो नतीजों को स्वीकार नहीं करेंगे. कभी वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता रहे और अब हैरिस के समर्थक बन चुके चेनी के बारे में ट्रंप की टिप्पणी से सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है. ट्रंप ने पूर्व रिपब्लिकन वाइस प्रेसिडेंट डिक चेनी की बेटी चेनी के लिए कहा कि वह कट्टरपंथी युद्ध समर्थक है. आइए नौ बैरल वाली राइफल से उसपर निशाना साधें. देखते हैं कि जब बंदूक उसके चेहरे पर तानी जाएगी तो वह कैसा महसूस करती है.चेनी ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा, “इसी तरह तानाशाह स्वतंत्र राष्ट्रों को नष्ट कर देते हैं. वे अपने खिलाफ बोलने वालों को मारने की धमकी देते हैं.”हैरिस ने चेनी का बचाव करते हुए ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति है जो अपने राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन मानता है, उनसे बदला लेना चाहता है, वह अस्थिर और अनियंत्रित है.” NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात