January 20, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार हासिल की जीत तो बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट, कंगना रनौत ने तो शेयर किया मीम

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार हासिल की जीत तो बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट, कंगना रनौत ने तो शेयर किया मीम​

US President Election: चुनाव परिणाम आने के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया. इनमें अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत भी शामिल थीं, जिन्होंने इंटरनेट पर 'सबसे अच्छा मीम' साझा किया. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प और एलोन मस्क की एक एआई-जनरेटेड तस्वीर, जिसमें वे देसी कपड़ों में रैली कर रहे थे.

US President Election: चुनाव परिणाम आने के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया. इनमें अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत भी शामिल थीं, जिन्होंने इंटरनेट पर ‘सबसे अच्छा मीम’ साझा किया. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प और एलोन मस्क की एक एआई-जनरेटेड तस्वीर, जिसमें वे देसी कपड़ों में रैली कर रहे थे.

US President Election: डोनाल्ड ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में जीत हासिल कर कमला हैरिस के खिलाफ ऐतिहासिक दूसरी जीत दर्ज की. चुनाव परिणाम आने के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया. इनमें अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत भी शामिल थीं, जिन्होंने इंटरनेट पर ‘सबसे अच्छा मीम’ साझा किया. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प और एलोन मस्क की एक एआई-जनरेटेड तस्वीर, जिसमें वे देसी कपड़ों में रैली कर रहे थे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Best meme on twitter today.
Congratulations @realDonaldTrump pic.twitter.com/f7qsc6FQ71

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 6, 2024

कंगना रनौत ने किया रिएक्ट
कंगना ने ट्विटर पर मीम साझा करते हुए लिखा, “आज ट्विटर पर सबसे अच्छा मीम. बधाई हो @realDonaldTrump.” इस मीम में ट्रंप और मस्क भीड़ को संबोधित करते हुए केसरी वस्त्र पहने हुए थे, जो भारत में रैलियों के आयोजन की शैली से मेल खाता था.

इसके अलावा, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रंप की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने इस साल के प्रारंभ में हुए हत्या के प्रयास के बाद अपना भाषण जारी रखा था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अगर मैं अमेरिकी होती, तो मैं उस व्यक्ति के लिए वोट देती जो गोली लगने के बाद भी खड़ा हो गया और अपना भाषण जारी रखा.”

कंगना ने कमला हैरिस और उनके अभियान में शामिल हस्तियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “क्या आप जानते हैं कि जब ये हस्तियां कमला के अभियान में शामिल हुईं, तो उनकी रेटिंग में काफी गिरावट आई? लोगों ने सोचा कि वह हल्की-फुल्की और अविश्वसनीय है.”

T 5185 – हार गये तो क्या ? जीतने का लक्ष बन गया !! जीतते रहते तो, बढ़ने का लक्ष कैसे बनता !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 6, 2024

अमिताभ बच्चन ने भी दी प्रतिक्रिया
अमिताभ बच्चन न एक्स पर लिखा-हार गये तो क्या ? जीतने का लक्ष्य बन गया!! जीतते रहते तो, बढ़ने का लक्ष कैसे बनता. वहीं हंसल मेहता ने लिखा- हैरिस के लिए गेम ओवर? बता दें कई बॉलीवुड सेलेब्स यूएस इलेक्शन पर आंख गड़ाए बैठे थे. वो रिजल्ट के दिन सारे अपडेट चेक कर रहे थे. इनके अलावा विवेक अग्निहोत्री, वीर दास समेत कई कलाकारों ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.