PM Modi-Donald Trump meeting: पीएम मोदी वार्षिक ‘क्वाड’ शिखर बैठक में शामिल होने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित करने के लिए 21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे.
PM मोदी वार्षिक ‘क्वाड’ शिखर बैठक में शामिल होने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित करने के लिए 21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वह अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) से मुलाकात करेंगे.
एक चुनावी अभियान को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह (पीएम मोदी) अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहे हैं. मोदी शानदार नेता हैं. हलांकि, उन्होंने अपनी मुलाकात के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है. अमेरिका में 5 नवंबर राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections 2024) होना है. ऐसे में ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकत को अहम माना जा रहा है.
? #BREAKING : पीएम मोदी से मिलेंगे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप@RajputAditi | @SharmaKadambini | @vishalpandeyk | #DonaldTrump | #PMModi pic.twitter.com/gP15Bsvg42
— NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2024
भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे PM मोदी
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. मोदी 21 सितंबर को डेलवेयर के विलमिंगटन में ‘क्वाड लीडर्स समिट’ में शामिल होंगे, जिसकी मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे. इसमें आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे.
इस साल क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करने की बारी भारत की थी. लेकिन वाशिंगटन के अनुरोध के बाद, भारत अगले साल शिखर बैठक की मेजबानी के लिए सहमत हो गया है.
साथ ही न्यूयॉर्क में पीएम मोदी दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बातचीत भी करेंगे.
इससे पहले PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी. तब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर