दुबई ने एक यादगार रात देखी. जहां सलमान खान ने दबंग द टूर रिलोडेड में परफॉर्म किया, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल भी शामिल थे.
दुबई ने एक यादगार रात देखी. जहां सलमान खान ने दबंग द टूर रिलोडेड में परफॉर्म किया, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल भी शामिल थे. इसी इवेंट से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर सुनील ग्रोवर एक बार फिर गुत्थी के अवतार में लौटते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर सलमान खान की डांस के दौरान हंसी नहीं रुक रही है. वहीं फैंस भी वीडियो पर फनी इमोजी के साथ मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दबंग फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम हुई बजता सुनाई दे रहा है. जबकि सलमान खान के साथ तमन्ना भाटिया और मनीष पॉल इसके हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जैसे ही गुत्थी के लुक में सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है और वह सलमान खान के पीछे जाकर डांस करने लगते हैं तो भाईजान की हंसी छूट जाती है और वह उनसे दूर खड़े होकर खूब खिल खिलाकर हंसते हुए नजर आते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी