तमिलनाडु में आज रात में करीब साढ़े आठ बजे मैसूर-दरभंगा सुपर फास्ट एक्सप्रेस की एक खड़ी हुई मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इससे यात्री ट्रेन के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बों में आग लग गई. इस हादसे में कछ लोग घायल हो गए. घायलों में से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस हादसे के बाद सात ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
तमिलनाडु में आज रात में करीब साढ़े आठ बजे मैसूर-दरभंगा सुपर फास्ट एक्सप्रेस की एक खड़ी हुई मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इससे यात्री ट्रेन के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बों में आग लग गई. इस हादसे में कछ लोग घायल हो गए. घायलों में से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस हादसे के बाद सात ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
दक्षिण पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि, ट्रेन नंबर 12578 मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस की चेन्नई डिवीजन के चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में कावरापेट्टई रेलवे स्टेशन (चेन्नई से 46 किलोमीटर) पर लगभग 8.30 बजे मालगाड़ी से पीछे से टक्कर हो गई. इसके कारण पार्सल वैन में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया.
उन्होंने कहा कि, टक्कर से 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. हादसे के बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही बंद है. सात ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
डायवर्ट की गई ट्रेनें
12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
सीपीआरओ ने कहा है कि, हम सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जा रहे हैं. उन्हें मुफ्त भोजन/पानी/नाश्ता सहित दरभंगा सहित अन्य गंतव्यों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक नई ट्रेन तैयार की गई है.
दक्षिणी रेलवे के जीएम और चेन्नई डिवीजन के डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जा रहे हैं. चेन्नई डिवीजन ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा समस्तीपुर, दरभंगा और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर
चेन्नई –04425354151, 04424354995
समस्तीपुर –06274-81029188
दरभंगा –06272-8210335395
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन –7525039558
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली में रेल भवन के रेल वार रूम में मौजूद हैं. उन्होंने चेन्नई में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने रेलवे द्वारा शुरु किए गए बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली है.
यह भी पढ़ें –
तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, तिरुवल्लूर में एक्सप्रेस और मालगाड़ी टकराई, दो डिब्बों में लगी आग
NDTV India – Latest
More Stories
डॉगी के बर्थडे पर पोस्टर छपवाकर लगा दिया मेन रोड पर..गली-मोहल्ले के कुत्तों को भी भेजा निमंत्रण
कर्तव्य पथ पर वायुसेना का शौर्य, जब आसमां पर ठहर गई हर एक नजर
Republic Day 2025: अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, फिल्मी सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई