नयनार नागेंद्रन तमिलनाडु के तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं. वर्तमान में वो बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष थे. इससे पहले नागेंद्रन अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में थे.
तमिलनाडु के नए बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान हो गया है. नयनार नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. वहीं भाजपा ने अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक के प्रमुख ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि भाजपा और एआईएडीएमके नेताओं ने एनडीए के तहत 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए यह गठबंधन बनाया है. उन्होंने कहा कि 1998 में जयललिता के नेतृत्व में हमारा गठबंधन था. एक बार इस गठबंधन ने 39 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें जीती थीं. मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए बहुमत हासिल करेगा और इस बार सत्ता हासिल करेगा.
उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सरकार होगी. एआईएडीएमके की ओर से कोई मांग नहीं रखी गई है. वहीं एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में भी कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. सीटों का बंटवारा और मंत्री पद बाद में तय किया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नैनार नागेंद्रन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. नैनार नागेंद्रन ने आज ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. किसी और के नॉमिनेशन नहीं करने के बाद नयनार नागेंद्रन को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को ही नागेंद्रन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. वह टी नगर स्थित भाजपा के राज्य मुख्यालय ‘कमलालयम’ में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे.
नयनार नागेंद्रन तमिलनाडु के तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं. वर्तमान में वो बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष थे. इससे पहले नागेंद्रन अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में थे.
बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन और भाजपा विधायक एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने अध्यक्ष पद के लिए नैनार नागेंद्रन का नाम प्रस्तावित किया था.
अन्नामलाई के स्थान पर अब नागेंद्रन को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
World Laughter Day 2025: बस 60 मिनट हंसने से बर्न हो जाती हैं 400 कैलरी, वर्ल्ड लाफ्टर डे पर जानिए हंसने के गजब के फायदे और इंटरेस्टिंग बातें
Premanand Ji Maharaj ने बताया क्यों आता है जीवन में दुख और सुख-दुख का आपस में क्या है नाता
20 साल की थीं मीरा राजपूत जब 34 साल के शाहिद कपूर से हुई शादी, बोलीं- मैं उनसे पहले की तरह बात…