January 19, 2025
ताइवान की आर्टिस्ट ने बनाई 'आंसुओं की गन', दिल दुखाने वालों को इस तरह देती है सजा

ताइवान की आर्टिस्ट ने बनाई ‘आंसुओं की गन’, दिल दुखाने वालों को इस तरह देती है सजा​

ताइवान की एक लड़की ने अपने आंसुओं को ही अपना हथियार बना लिया है. यह लड़की पहले आंसुओं को इकट्ठा करती है और फिर उन्हें जमा देती है. इन्हें वो उन लोगों पर फायर करती है, जिन्होंने उसे रुलाया था

ताइवान की एक लड़की ने अपने आंसुओं को ही अपना हथियार बना लिया है. यह लड़की पहले आंसुओं को इकट्ठा करती है और फिर उन्हें जमा देती है. इन्हें वो उन लोगों पर फायर करती है, जिन्होंने उसे रुलाया था

Taiwan Artist Unique Creation: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और इमोशनल कर देने वाला किस्सा वायरल हो रहा है, जिसने कला और इनोवेशन की नई परिभाषा गढ़ दी है. ताइवान की एक महिला आर्टिस्ट ‘यी फेई चेन’ ने एक ऐसा गन डिजाइन किया है, जो उनके आंसू इकट्ठा करता है और उन्हें फ्रीज कर देता है. इन आंसुओं को फिर उन लोगों पर ‘निशाना’ साधने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्होंने उनका दिल दुखाया. यह अनोखा और रचनात्मक आर्टवर्क सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. यकीनन शायद ही पहले कभी आपने इस तरह का कोई इनोवेशन देखा होगा.

गजब:-कभी आइसक्रीम तो कभी चोको चिप्स से बालों को कलर करता नजर आया शख्स, कलाकारी देख रह जाएंगे दंग

कैसे आया यह अनोखा आइडिया?

यी फेई चेन ने यह अनोखा गन डिजाइन तब किया जब उनकी एक टीचर के साथ असाइनमेंट को लेकर बहस हो गई थी. उस बहस के दौरान, वह बेहद इमोशनल हो गईं थीं, जिसके बाद उनके आंसू रोके नहीं रुके और आखिरकार छलक ही पड़े. इसे एक पल के बाद उन्हें ऐसा फील हुआ कि उनके आंसू न केवल उनकी भावनाओं का प्रतीक हैं, बल्कि वे उनकी कमजोरी को भी दर्शाते हैं. यही से उन्हें ‘आंसुओं की गन’ का आइडिया आया.

गजब:-कॉफी का कप नहीं मिला तो गोलगप्पे पर ही बना डाला Latte Art, देखने वालों ने कहा- ऐसा एक्सपेरिमेंट मत करो भाई

यहां देखें पोस्ट

गजब:-ये है माधुरी दीक्षित का सबसे बड़ा फैन, जीभ से चाट-चाट कर बना दी ऐसी तस्वीर, देखने वाले मलते रह गए आंखें

आर्टवर्क की प्रोसेस

यी फेई चेन द्वारा डिजाइन की गई इस गन का काम बेहद अनोखा है. यह गन किसी भी व्यक्ति के आंसूओं को इकट्ठा कर सकता है और फिर उन्हें फ्रीज (जमाने) की प्रक्रिया से गुजारता है. जब आंसू बर्फ में बदल जाते हैं, तो उन्हें गन के जरिए ‘निशाना’ बनाकर उन लोगों पर छोड़ा जाता है, जिन्होंने उन्हें दुखी किया. यह गन प्रतीकात्मक रूप से उन भावनाओं को व्यक्त करता है, जो लोग अपने दुख और दर्द के समय अनुभव करते हैं.

गजब:-Sketch आर्टिस्ट ने वेटर को दिया ऐसा सरप्राइज गिफ्ट, देख इमोशनल हुए लोग, दिल जीत रहा है Video

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इस अनोखे गन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर लोग इसे बेहद रचनात्मक और भावनात्मक आर्टवर्क बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कला का सबसे खूबसूरत और दर्दभरा रूप देखा.” वहीं, दूसरे ने कहा, “यह गन हर दिल टूटने वाले इंसान के लिए है.”

गजब:-बर्थडे पार्टी में खेल खेल में बच्चों ने रंग डाली करोड़ों की फरारी कार, वायरल वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

आर्ट और इमोशन्स का संगम

यी फेई चेन का बचपन ताइवान में बीता, लेकिन उन्होंने अपनी शिक्षा नीदरलैंड्स में पूरी की. उनका यह आर्टवर्क न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष को दर्शाता है, बल्कि यह उन सभी लोगों के लिए एक संदेश है जो अपनी भावनाओं को दबाकर रखते हैं. यह गन कला और भावनाओं के मेल का एक बेमिसाल उदाहरण है. यी फेई चेन का यह प्रोजेक्ट हमें यह सिखाता है कि कैसे हम अपनी कमजोरियों को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना सकते हैं.

ये भी देखें:- सोते समय निगल लिया नकली दांतों का सेट

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.