विदेश मंत्रालय ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के अबुजा पहुंचे. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने पीएम मोदी को अबुजा शहर की चाबी भी सौंपी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे. बता दें कि यह 17 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा है. विदेश मंत्रालय ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के अबुजा पहुंचे. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने पीएम मोदी को अबुजा शहर की चाबी भी सौंपी. यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा पीएम मोदी को दिए गए विश्वास और सम्मान का प्रतीक है.
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के देश में स्वागत की तस्वीरें भी शेयर की. पीएम मोदी ने खुद टीनूबू द्वारा एक्स पर की गई उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने कहा था कि वह भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. अपनी पोस्ट में टीनूबू ने लिखा, “हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करना और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना होगा. प्रधानमंत्री मोदी, आपका नाइजीरिया में स्वागत है.”
PM @narendramodi arrives in Abuja, Nigeria.
Warmly welcomed by Minister for Federal Capital Territory Nyesom Ezenwo Wike @GovWike, who presented PM with the ‘Key to the City’ of Abuja.
The key symbolises the trust and honour bestowed on PM by the people of ??. pic.twitter.com/9sX9IeGIEq
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 16, 2024
नाइजीरिया के राष्ट्रपति के इस पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपने आगमन पर विमान से उतरते हुए तथा गणमान्य व्यक्तियों और हवाई अड्डे पर एकत्रित लोगों का अभिवादन करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू. कुछ समय पहले ही नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत बनाए.”
Thank you, President Tinubu.
Landed a short while ago in Nigeria. Grateful for the warm welcome. May this visit deepen the bilateral friendship between our nations. @officialABAT https://t.co/hlRiwj1XnV pic.twitter.com/iVW1Pr60Zi
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2024
बता दें कि यह पीएम मोदी की पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र की पहली यात्रा है. वह नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. नाइजीरिया से पीएम मोदी ब्राजील जाएंगे. अपनी स्टेटमेंट में पीएम मोदी ने कहा था, “मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के मित्रों से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी से स्वागत संदेश भेजे हैं.” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि “यह लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर होगा.”
ब्राजील में वह ट्रोइका सदस्य के तौर पर 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे. इसके अलावा 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शामिल होंगे. यहां बता दें कि भारत, ब्राजील और दक्षित अफ्रीका के साथ जी 20 ट्रोइका का हिस्सा है.
अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के दौरे पर रहेंगे. यह 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में रात में हुई हल्की बारिश, जानिए आज का मौसम UPDATE
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव