यूक्रेन के पूर्व सैन्य कमांडर इन चीफ वालेरी जालुजनी ने कहा है कि उत्तर कोरिया के सैनिक और चीन के हथियार युद्ध के लिए सक्रिय योगदान दे रहे हैं. साथ ही कहा कि तीसरा विश्व युद्ध (World War 3) शुरू हो चुका है.
यूक्रेन के पूर्व सैन्य कमांडर इन चीफ वालेरी जालुजनी (Valery Zaluzhny) का मानना है कि तीसरा विश्व युद्ध (World War 3) शुरू हो चुका है और इस युद्ध में रूस के सहयोगियों की प्रत्यक्ष भागीदारी भी यही संकेत देती है. जालुजनी ने एक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में हम विश्वास कर सकते हैं कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया है.”
अब ब्रिटेन में यूक्रेन के दूत के रूप में काम करते हुए जालुजनी ने युद्ध के दुनिया में फैलने के महत्वपूर्ण कारक के रूप में रूस के निरंकुश सहयोगियों की प्रत्यक्ष भागीदारी की ओर इशारा किया है.
उत्तर कोरिया-चीन युद्ध में सक्रिय योगदान दे रहे : जालुजानी
उन्होंने कहा, “उत्तर कोरिया के सैनिक यूक्रेन के सामने खड़े हैं. आइए ईमानदार रहें. पहले से ही यूक्रेन में ईरान के ‘शहीदी’ बिना किसी शर्म के नागरिकों को खुलेआम मार रहे हैं.” उन्होंने जोर दिया कि उत्तर कोरिया के सैनिक और चीन के हथियार अब युद्ध के लिए सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं.
जालुजनी ने यूक्रेन के सहयोगियों से निर्णायक कार्रवाई करने और संघर्ष को यूक्रेन की सीमाओं से परे फैलने से रोकने का आग्रह किया. उन्होंने चेतावनी दी, “इसे यहां यूक्रेन के क्षेत्र में रोकना अभी भी संभव है, लेकिन किसी कारण से हमारे साथी इसे समझना नहीं चाहते हैं. यह स्पष्ट है कि यूक्रेन के पहले से ही बहुत सारे दुश्मन हैं.”
यूक्रेन तकनीक के साथ जीवित रहेगा : जालुजानी
उनकी यह टिप्पणी बढ़ते तनाव के बीच आई है, जिसमें रूस ने कथित तौर पर कुर्स्क इलाके में 10 हजार से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया गया और यूक्रेन के खिलाफ ईरानी ड्रोन और अन्य उन्नत हथियारों का उपयोग किया है.
जालुजनी ने कहा, “यूक्रेन तकनीक के साथ जीवित रहेगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह अकेले इस लड़ाई को जीत सकता है.”
इस साल की शुरुआत में बर्खास्तगी के बावजूद वालेरी जालुजनी यूक्रेन की सैन्य और राजनीतिक चर्चा में महत्वपूर्ण आवाज हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ तनाव के कारण उन्हें पद से हटना पड़ा था.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर के पिता ने बांग्लादेश में दिखाया गजब ‘सियासी रंग’, बेटे को छोड़ो वरना…
Sky Force Movie Review Live Updates: जानें कैसी है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, पढ़ें रिव्यू
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग