Pineapple For Weight Loss: मोटापा आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है अगर आप भी वजन को कम करना चाहते हैं, तो इस फल को ऐसे करें डाइट में शामिल.
Pineapple For Weight Loss: मोटापा आज के समय की बड़ी और गंभीर समस्या में से एक है. छोटे से लेकर बड़े तक में ये समस्या देखी जा सकती है. अगर आप भी वजन को हेल्दी तरीके से जल्दी कम करना चाहते हैं तो आपको हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल को फॉलो करना होगा. क्योंकि वजन को मैनेज रखने में हमारी डाइट अहम मानी जाती है. अगर आप भी शरीर में बढ़े हुए फैट को कम करना चाहते हैं तो इस फल का सेवन कर सकते हैं.
क्या अनानास खाने से घटता है वजन- (Is Pineapple Help To Reduce Fat)
अनानास एक लो कैलोरी वाला फल है जिसमें प्रति 100 ग्राम में केवल 50-55 कैलोरी होती है. यह इसे वजन घटाने के लिए एक आइडियल स्नैक बनाता है.
कैसे खाएं अनानास- (How To Eat Pineapple)
वजन को कम करने के लिए आप अनानास को स्नैक्स, स्मूदी, सलाद, जूस आदि के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Kalash Sthapana 2025: इस शुभ योग में करें कलश स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त, विधि और भोग रेसिपी

Photo Credit: Pexels
अनानास के फायदे- Health Benefits Of Eating Pineapple:
1. लो कैलोरी-
अनानास में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे इसे स्नैक्स या सलाद में शामिल कर वजन को घटाने में मदद मिल सकती है.
2. फाइबर-
अनानास में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है. जो पेट को भरा रखने और भूख को कम करने में मददगार है.
3. चर्बी को बहाने-
अनानास में ब्रोमेलाइन एंजाइम होता है, जो पाचन को बेहतर बनाने और फैट को बहाने में मददगार है.
4. हाइड्रेशन-
अनानास में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने और पेट को भरा रखने में मददगार है.
5. मेटाबॉलिज्म-
अनानास में मिनरल्स, विटामिन सी, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकते हैं.
6. एंटीऑक्सीडेंट्स-
अनानास में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम कर सकते हैं. वजन को कम करने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
NDTV India – Latest
More Stories
चिराग पासवान की ‘मां’ और चाचा पारस की पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, घर से निकाला, कमरों में लगाया ताला
Explainer: मोदी फिर न आएं, आखिर ऐसा क्यों चाहता है विपक्ष
कौन हैं निधि तिवारी जो बनीं हैं PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानिए