February 22, 2025
तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में ढही सुरंग, 30 के करीब मजदूरों के फंसे होने की आशंका

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में ढही सुरंग, 30 के करीब मजदूरों के फंसे होने की आशंका​

सुरंग हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि अभी तक कई फंसे मजदूरों को बाहर निकाल भी लिया गया है.

सुरंग हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि अभी तक कई फंसे मजदूरों को बाहर निकाल भी लिया गया है.

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार सुबह एक सुरंग ढह गई. बताया जा रहा है कि जिस समय सुरंग का हिस्सा ढहा, उस दौरान कई मजदूर उसके अंदर काम कर रहे थे. इस सुरंग का निर्माण कुछ दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ था. अभी तक मिली सूचना के अनुसार सुरंग के अंदर से तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सीएम रेवंत रेड्डी ने एसएलबीसी सुरंग में हुई दुर्घटना पर दुख जताया है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.

बताया जा रहा है कि कर्मचारी पानी के रिसाव की मरम्मत के लिए गए अंदर थे. इसी दौरान इस सुरंग का एक हिस्सा ढह गया और इस वजह से 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

इस घटना को लेकर सीएम रेड्डी ने कहा कि सुरंग ढहने और कई लोगों के फंसने की सूचना मिलने के बाद तुरंत अधिकारियों को सतर्क किया गया. मैंने जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रो और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार और उनके विभाग के अन्य अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी सुरंग दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली है और अधिकारियों से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने को कहा है.

आपको बता दें कि यह सुरंग नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम वाम तट नहर (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड पर अमराबाद में स्थित है. एक अधिकारी ने बताया कि डोमलपेंटा के पास श्रीशैलम बांध के पीछे एसएलबीसी सुरंग का एक हिस्सा शनिवार को ढह गया. खास तौर पर, 14वें किलोमीटर के बिंदु पर, बाईं ओर की सुरंग की छत तीन मीटर तक ढह गई. यह तब हुआ जब कर्मचारी साइट पर अपना काम कर रहे थे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.