अधिकारी ने कहा कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ भद्रू भी शामिल है.
तेलंगाना (Telangana) के मुलुगु जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. यह मुठभेड़ माओवादियों द्वारा मुखबिरी का आरोप लगाकर 2 आदिवासियों की हत्या के ठीक एक सप्ताह बाद सामने आया है. सुरक्षाबलों को धटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. पुलिस ने AK-47 और इंसास राइफल बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि एतुरनगरम के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल रोधी बल ‘ग्रेहाउंड्स’ और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों में दो एके 47 राइफल शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ भद्रू भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-:
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से ITBP के दो जवान शहीद, दो घायल
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ अली खान के अटैक के बाद पहली बार दिखे तैमूर और जेह अली खान, पापा को मिलने पहुंचे अस्पताल का वीडियो आया सामने
डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण कितने बजे, कौन दिलाएगा 35 शब्दों की शपथ, जानें हर अपडेट
कटिहार में नांव हादसे में तीन लोगों की मौत, कई लापता