छात्रा वर्तमान में पूर्व मंत्री पुव्वाडा अजय कुमार की देखरेख में ममता जनरल अस्पताल में इलाज करवा रही है.
तेलंगाना के खम्मम में चूहे के बार-बार काटने की वजह से लड़की को लकवा मार गया है. दानवईगुडेम में बीसी वेलफेयर हॉस्टल में कक्षा दसवीं की छात्रा को इस साल मार्च से नवंबर के बीच कम से कम 15 बार चूहों ने काटा. चूहों के बार-बार काटने से लड़की के दाहिने पैर और हाथ में लकवा मार गया है. छात्रा लक्ष्मी भवानी कीर्ति को कथित तौर पर हर बार काटने पर एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई थी. इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी चूहों के काटने की बात कही है.
लक्ष्मी के परिवार का क्या आरोप
लक्ष्मी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बार-बार चूहों के काटने से उसे लकवा मार गया है. तेलंगानाटुडे डॉट कॉम के अनुसार, छात्रा वर्तमान में पूर्व मंत्री पुव्वाडा अजय कुमार की देखरेख में ममता जनरल अस्पताल में इलाज करवा रही है. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि लक्ष्मी की हालत में सुधार हो रहा है और वह ठीक हो रही है, लेकिन वह अभी भी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीड़ित है.
निशाने पर सरकार
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने सोशल मीडिया पर छात्रा की हालत पर चिंता जाहिर की और कांग्रेस सरकार पर हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्रों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. घटना को अमानवीय बताते हुए उन्होंने कहा, “छात्रा अब बहुत बुरी हालत में है, बार-बार रेबीज के टीके लगाने के कारण उसके पैर कमजोर हो गए हैं. कल्याण छात्रावासों में ऐसी भयावह स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. ‘गुरुकुल बाटू’ जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने के बाद सरकार ने स्थिति से अपना पल्ला झाड़ लिया है.”
राज्य में कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासन में, जिन बच्चों को कक्षाओं में पढ़ना चाहिए, वे अस्वस्थता के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर आ रहे हैं, जो बेहद परेशान करने वाली बात है.”
NDTV India – Latest
More Stories
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बता दिया कुछ महीनों में कैसे हो पतले, सोशल मीडिया पर दे दिया पूरा डाइट प्लान
कहीं पटाखे, तो कहीं जयकारे…. पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद हो रहा भारत के शौर्य को सलाम
CG Board Class 10th, 12th Results 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, पास प्रतिशत के साथ जानें कौन है टॉपर, डायरेक्ट लिंक