January 22, 2025
Q2ov1cro Haryana Congress 625x300 03 September 24 ZfiZHS

“तो हम हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें जीतते…” कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर सवाल​

कांग्रेस OBC मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव का कहना है कि टिकट बंटवारे में अगर 10-12 सीटों पर कांग्रेस सर्वे के आधार पर टिकट बांटती तो हम हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें जीतते.

कांग्रेस OBC मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव का कहना है कि टिकट बंटवारे में अगर 10-12 सीटों पर कांग्रेस सर्वे के आधार पर टिकट बांटती तो हम हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें जीतते.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है. इस बीच कांग्रेस पर टिकट बंटवारे पर सवाल उठ रहे हैं. टिकट बंटवारे में एससी और ओबीसी वर्ग की अनदेखी का आरोप लग रहा है.NDTV से बातचीत में कांग्रेस OBC मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा कि अगर 10-12 सीटों पर कांग्रेस सर्वे के आधार पर टिकट बांटती तो हम हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें जीत सकते थे. उन्होंने बताया कि पार्टी आज अपना घोषाणा पत्र जारी करेगी. इसमें जातीय जनणना से लेकर 500 रुपए का सिलेंडर देने तक की घोषणाएं की जा सकती है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.