स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं तथा गाड़ियों की आवागमन की सही समय की देखरेख के लिए रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
त्योहारों के मौसम को देखते हुआ इंडियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्रियों की सुविधा को लेकर कई व्यवस्था की गयी है. दिवाली से लेकर छठ पूजा तक कई छोटे बड़े त्योहार होते हैं जिनमें खासकर उत्तर भारतीय लोग अपने घर जाते हैं. लोगों को असुविधा न हो इसे देखते हुए रेलवे ने 7,500 स्पेशल ट्रेन चला रही है. 2 नवंबर 2024 को रेलवे ने 168 से अधिक विशेष गाड़ियां चलाईं. 3 नवंबर 2024 को 188 विशेष गाड़ियां चलाई गयी.
स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं तथा गाड़ियों की आवागमन की सही समय की देखरेख के लिए रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए मौजूद है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. रेल सुरक्षा बल के जवानों की भी अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति हुई है.
कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने अतिरिक्त कोच व रेक की व्यवस्था रिज़र्व में की हैं जिसे अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा सके.
3 नवंबर को चलाई जा रही कुछ महत्वपूर्ण विशेष गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:-
NDTV India – Latest
More Stories
सेहतमंद रहना चाहते हैं तो रोज सुबह खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, जानें सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए
Exclusive : अवध ओझा के लिए क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट? मनीष सिसोदिया ने बताया
ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा