पुलिस ने बताया कि देबनाथ को पिछले साल पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर था. उन्होंने कहा, ‘हमने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.’
दक्षिण त्रिपुरा जिले के एक गांव में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति (40) ने कथित तौर पर पड़ोसी की हत्या कर दी जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रविवार को आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मनुबाजार पुलिस थाने के अंतर्गत कलचेर्रा गांव का आशीष देबनाथ मानसिक रूप से अस्वस्थ था और रविवार सुबह वह उन्मादी हो गया जिसके बाद दो स्थानीय लोग उसे शांत कराने के लिए गए. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नित्यानंद सरकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘देबनाथ हिंसक हो गया और उसने दोनों पर हमला कर दिया. उसने उनमें से एक पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा.”
देसप्रिय भट्टाचार्य की हत्या करने के बाद देबनाथ शव को पास के तालाब में ले गया और लोहे की छड़ के साथ वहीं रहा. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस की एक टीम कलचेर्रा गांव पहुंची. पुलिस वैन को देखकर देबनाथ ने भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया. ग्रामीणों ने देबनाथ को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.”
एसडीपीओ ने कहा कि देबनाथ को पिछले साल पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर था. उन्होंने कहा, ‘हमने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.’
NDTV India – Latest
More Stories
Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की आंधी, सिकंदर ने तीन दिन में कमा डाले इतने करोड़
केदारनाथ धाम में अब नहीं बना पाएंगे रील्स, जानिए क्या है नया नियम?
दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, ऑड-इवेन के प्रचार पर 53 करोड़ खर्चे: कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश