January 19, 2025
थुलथुले पेट को कम करने के लिए शाम को नाश्ते में खाएं ये सफेद चीज, कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा फर्क

थुलथुले पेट को कम करने के लिए शाम को नाश्ते में खाएं ये सफेद चीज, कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा फर्क​

Vajan Kaise Kam Kare: अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो मखाने को डाइट में इस तरह से शामिल कर सकते हैं.

Vajan Kaise Kam Kare: अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो मखाने को डाइट में इस तरह से शामिल कर सकते हैं.

Makhana Khane Ke Fayde: मखाना कमल के बीज को कहा जाता है. मखाने को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जात है. सबसे अच्छी बात ये कि मखाने से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. मखाने हेल्दी स्नैक्स की लिस्ट में भी शामिल हैं. मखाने में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है, जिससे ये वजन को कम करने में मददगार है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो मखाने को डाइट में शामिल कर सकते हैं. दरअसल आज के समय में मोटापे की समस्या काफी देखी जा सकती है. मोटापे के कई कारण हो सकते हैं जैसे, खराब लाफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान- और जेनेटिक. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वजन को कम करने के लिए मखाने का कैसे करें सेवन.

वजन कम करने के लिए कैसे खाएं मखाना- (How To Eat Makhana For Lose Weight)

आप मखाने को घी में भूनकर स्नैक्स टाइम में खा सकते हैं. मखाना में कैलोरी की मात्रा कम होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है. इसे खाने से भूख कम होती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं और वजन कम करने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-रात में भिगो दें ये काले बीज और सुबह उठते ही खाली पेट कर लें सेवन, इन 5 लोगों के लिए हैं रामबाण

Photo Credit: iStock

मखाना खाने के अन्य फायदे- (Health Benefits Of Eating Foxnut)

वजन को कम करने के अलावा मखाना खाने से स्ट्रेस को कम करने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं मखाने को हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. रोजाना मखाने के सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. आपको बता दें कि मखाने सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं सुंदरता को बढ़ाने में भी मददगार हैं.

मखाना के पोषक तत्व- (Nutrients of Makhana)

मखाने के मौजूद गुणों की बात करें तो इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, सेलेनियम, गैलिक एसिड, केम्पफेरोल, क्लोरोजेनिक एसिड जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.