Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए दक्षिणी दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है…कौन-कौन से उम्मीदवार हैं….
Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए दक्षिण दिल्ली की 10 सीटों का रण…कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें… सब कुछ…
बदरपुरराम सिंह नेताजीनारायण दत्त शर्माअर्जुन भड़ानाबिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावतमहरौलीमहेंद्र चौधरी गजेंद्र यादवपुष्पा सिंहकालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबाअंबेडकर नगर (एससी)अजय दत्तखुशी राम चुनारजय प्रकाशसंगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन कुमार चौधरीहर्ष चौधरीतुगलकाबादसहीरामरोहतास बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ी
अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.
NDTV India – Latest
More Stories
अनंत सिंह से क्यों हुई सोनू-मोनू गैंग की दुश्मनी, जानिए बिहार में कितने डॉन और उनकी पूरी कुंडली
नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम
वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार?