दिलजीस दोसांझ के कॉन्सर्ट में जब सिंगिंग स्टार ने अपनी जैकेट एक फैन को दी तो वो बेहद इमोश्नल हो गए.
दिल्ली में दिलजीत दोसांझ की कॉन्सर्ट हुई. इस इवेंट में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. सोचिए जिन लोगों ने इस कॉन्सर्ट में आने के लिए इतनी मेहनत की उन्हें इतनी भीड़ में अगर दिलजीत दोसांझ की जैकेट मिल जाए तो कैसी फीलिंग होगी? अरे सोचना क्या आप ये वीडियो देख लीजिए. इसमें एक कपल दिलजीत दोसांझ के लिए इमोशनल होता नजर आ रहा है. जब इन्हें पंजाबी पॉप स्टार की जैकेट मिली तो इनकी खुशी और एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं था.
क्या था पूरा सीन ?
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक कपल इस इवेंट के दौरान सबसे आगे दिलजीत को चीयर कर रहा था. इतने में कोई नीचे आकर महिला को एक जैकेट देता है जो कि दिलजीत दोसांझ की थी. इस जैकेट को पाकर महिला तो एक्साइटेड थी ही उसका पति कुछ ज्यादा ही खुश और इमोश्नल नजर आया. वह शख्स इतना ज्यादा भावुक हो गया कि उसकी आंखों से आंसू निकल आए. वह बार बार अपनी पत्नी को गले लगाता और रोता नजर आया.
पत्नी को कलेक्टर बनने का कॉल लेटर मिलने के पश्चात हीरा ठाकुर । pic.twitter.com/wrR4lJl9Hh
— खुरपेंच (@khurpenchh) October 28, 2024
कॉन्सर्ट से पहले पहुंचे थे गुरुद्वारे
राजधानी में अपने कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने आशीर्वाद लेने के लिए बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. टीम दोसांझ के शेयर किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो में, गायक लाल पगड़ी के साथ एक ऑल-डेनिम आउटफिट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्हें गुरुद्वारे में एंट्री करते हुए दिखाया गया है. दिलजीत अपने हाथों को जोड़कर झुकते और प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में बस इतना लिखा था, “बांग्ला साहिब”. उन्होंने पोस्ट में दिलजीत के गाने आर नानक पार नानक को बैकग्राउंड सॉन्ग के तौर पर जोड़ा.
NDTV India – Latest
More Stories
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आपके शहर में बढ़े या घटे दाम? फटाफट करें चेक
गोली से बचाने वाले ‘कमांडो’ के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
Chhaava के पोस्टर में खौफनाक दिखे अक्षय खन्ना, औरगंजेब के लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, जानें रिलीज डेट