दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम मेहरबान है, इसलिए लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली हुई है. आज की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह फिर से खुशनुमा बना दी.
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम मेहरबान दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आज फिर जमकर बारिश हो रही है. इस बारिश ने एक बार फिर से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दिलाई है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी-खासी बारिश हुई. जिस वजह से एनसीआर का मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के इस खूबसूरत मौसम से लोगों के चेहरे भी खुशी से खिलखिला उठे.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण बपरौला, नजफगढ़ में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/eKjNwxVOmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
बारिश में दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जाम
दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए फिर से परेशानी का सबब बन गई. बारिश की वजह से सड़कों पर सुबह से ही लंबा जाम लग गया है. जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया. गुरुवार के दिन भी दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर में जब-जब बारिश होती है, तब-तब जाम लगने से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में कल भी बारिश देखने को मिली थी. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने और मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना जताई थी. दिल्ली में आज के दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 24 डिग्री सेल्सियस करीब रह सकता है. पिछले कुछ दिनों की हुई बारिश के बाद राजधानी का तापमान भी कम हो गया है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में गुरुवार के दिन अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.3 डिग्री कम है.
NDTV India – Latest
More Stories
बॉलीवुड का ये एक्टर फिल्मों में 144 बार बना पुलिस इंस्पेक्टर, बना दिया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
सलमान खान ने 25 साल बाद चुनर-चुनर गाने पर किया था सुष्मिता सेन के साथ डांस, वीडियो देख फैंस बोले- बीवी नंबर वन तो…
सलमान खान और अक्षय कुमार की गोद में खेलने वाली 90s की ये बच्ची अब हो गई है बड़ी, टीवी पर देखते होंगे रोज लेकिन पहचान होगा मुश्किल