नवंबर के महीने में दिल्ली की आबोहवा इतनी जहरीली हुई कि लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया था. हालत ये थी कि एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. दिल्ली के लगातार बिगड़ते पॉल्यूशन पर जमकर सियासत भी हुई.
देश की राजधानी दिल्ली में दिसंबर के पहले दो दिनों के दौरान लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली. राहत की बात ये है कि तीसरे दिन भी दिल्ली की आबोहवा में हल्का सुधार हुआ है. इसी का नतीजा है कि आज सुबह दिल्ली में औसत एक्यूआई 274 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में बना रहा. हालांकि अभी भी इसमें बहुत सुधार की गुंजाइश है, लेकिन फिलहात गनीमत ये है कि नवंबर में कई दिनों तक एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. जिस वजह से दिल्ली में कई कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थी.
खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI
दिल्ली में कैसे 300 के नीचे आया एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 280 रहा जो रविवार के 285 से थोड़ा कम है. तीस अक्टूबर को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ में पहुंच गयी थी. तब से यहां एक्यूआई ‘बहुत खराब’ तथा ‘गंभीर’ (एक्यूआई 400 से अधिक) श्रेणी में रहा. रविवार को 32 दिनों में पहली बार राजधानी का एक्यूआई 300 से नीचे आया, जिसमें शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं और तेज धूप का योगदान था.
सीपीसीबी के अनुसार 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली के मौसम में कितनी तब्दीली
मंगलवार से बृहस्पतिवार तक शहर में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. अच्छी बात ये है कि आज के दिन की शुरुआत भी तेज धूप के साथ हुई है. आईएमडी के अनुसार सोमवार को दिन का तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. उसके मुताबिक शहर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
NDTV India – Latest
More Stories
दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आज आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कर्नाटक के पूर्व DG ओम प्रकाश का उनके घर पर मर्डर, खून से लथपथ मिली लाश, मचा हड़कंप