दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में अगले साल के आरंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में दंगल होना है. अब देश में अगला चुनाव दिल्ली में ही होना है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन हुआ था लेकिन अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा. उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जब एक पदयात्रा में जा रहे थे तब उनपर एक शख्स ने पानी फेंक दिया. उन्होंने कहा कि उन पर हमला हुआ है. वहीं बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. बीजेपी ने कहा कि चुनाव आते ही केजरीवाल पर हर बार हमला हो जाता है. यह बात बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा ने कही.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में अगले साल के आरंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में दंगल होना है. अब देश में अगला चुनाव दिल्ली में ही होना है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन हुआ था लेकिन अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा.
उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जब एक पदयात्रा में जा रहे थे तब उनपर एक शख्स ने पानी फेंक दिया. उन्होंने कहा कि उन पर हमला हुआ है. वहीं बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. बीजेपी ने कहा कि चुनाव आते ही केजरीवाल पर हर बार हमला हो जाता है. यह बात बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा ने कही.
केजरीवाल पर फेंका गया पानी
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तो कहा कि चार पानी की बूंदों को केजरीवाल हमला कह रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल के हमले के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अशोक झा ने पानी उछाला था जिसे केजरीवाल एसिड देख रहे थे. दिल्ली की जनता को गंदा पानी सप्लाई हो रहा है और लोगों को काफी नाराज़गी है.
नरेश बालियान की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बालियान को जबरन वसूली के केस में गिरफ्तार किया है. केजरीवाल ने इसे राजनीति बताया वहीं बीजेपी कानून व्यवस्था की बात कह रही है.
मार्शलों की नियुक्ति का मुद्दा
दिल्ली में बसों में मार्शलों की नियुक्ति का मुद्दा भी काफी गर्म है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया है कि एलजी वीके सक्सेना ने मार्शलों की नियुक्ति की फाइल रोक रखी है. उनका कहना है कि दिल्ली की महिलाओं और मार्शलों को एलजी के फैसले का इंतजार है. नवंबर महीने में आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है वहीं बीजेपी में मंथन चालू है. बीजेपी ने साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को कह दिया है कि जमीन पर उतरें और लोगों के बीच जाएं.
बीजेपी की सत्ता में वापसी की उम्मीद
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार 2013 से लगातार बनी हुई है. बीजेपी की कोशिश है कि वह आप पार्टी को सत्ता से बेदखल करे और लोकसभा की सातों सीटों पर जीत दर्ज करने बाद पार्टी इस बार फिर इसी प्रयास में है कि सत्ता में वापसी हो. गौरतलब है कि 2019 में भी बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में कुछ करिश्मा नहीं कर पाई थी. पार्टी को राज्य में 70 में से केवल 7 सीटें ही मिली थीं और आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन खत्म हो गया था. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पार्टी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी की रणनीति
अब जब चुनाव सिर पर आ गए हैं तब दोनों ही प्रमुख दलों के बीच तीखे हमले शुरू हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल पदयात्रा पर निकले हैं. बीजेपी जिला से बूथ स्तर तक बैठक करने पर जोर दे रही है. केंद्र के कामों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश में बीजेपी है वहीं, केजरीवाल अपनी सरकार के कामों को जनता के बीच ले जा रहे हैं.
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय के अधीन आती है. इसलिए केजरीवाल हमेशा से दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी