Delhi Jahangirpuri Firing: दिल्ली में एकबार फिर फायरिंग हुई है. जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों में विवाद के बाद जमकर गोलीबारी हुई है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों में विवाद होने के बाद तकरीबन 10 राउंड फायरिंग हुई है. गोलीबारी की इस घटना में दीपक नाम के एक व्यक्ति की 4 गोली लगने से मौत हो गई. साथ ही नरेंद्र और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की जांच में पता लगा कि दीपक और उसका भाई और कुछ साथी 900 वाली गली पार्क के पास खड़े थे. तभी नरेंद्र और सूरज वहां आए और दोनों पार्टियों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी.
फायरिंग में दीपक को एक गोली गर्दन पर, दोनों पैरों पर और पीठ में लगी है. नरेंद्र को पीठ पर और सूरज को पैरों में गोली लगी है. दीपक को उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नरेंद्र और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली के वेलकम इलाके में पैसों के विवाद को लेकर दो समूहों के बीच करीब 17 राउंड गोलियां चलीं. गोलीबारी की घटना में 22 वर्षीय महिला घायल हो गई जिसकी पहचान इफरा के तौर पर हुई है.
NDTV India – Latest
More Stories
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी कब जानिए प्रयागराज महाकुंभ? जानिए तारीख
बादशाह के गाने को पीछे छोड़ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा यो यो हनी सिंह का ये गाना, 18 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने देखा
उत्तर प्रदेश: मंत्री की बहन के साथ धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार