Tahawwur Rana Landed In India: तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गई. तहव्वुर साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
Tahawwur Rana Landed In India: मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सबसे पहले पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा. स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में तहव्वुर राणा पेश होगा. फिलहाल, राणा को भारत लाने से जुड़ी एयरपोर्ट पर कुछ कागजी कार्यवाही की जा रही है. कुछ देर बाद उसे NIA के अधिकारियों की टीमें दिल्ली पुलिस के कमांडों के साथ लेकर बाहर निकलेंगी. पटियाला कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एनआईए की टीम कोर्ट से तहव्वुर राणा की कस्टडी की मांग करेगी. कोर्ट से मंजूरी के बाद उसे एनआईए के दफ्तर ले जाया जाएगा. इसी वजह से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद कर दिया गया है और उसके आसपास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.
इन धाराओं के तहत तहब्बुर राणा को गिरफ्तार किया है
- 120B
- 121
- 121A
- 302
- 468
- 471 IPC
- Section 16,18,20 of UAPA act
- 11 नवम्बर 2009 को NIA ने केस दर्ज किया था
तीन रूट बनाए गए
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तहव्वुर राणा को लेकर तीन रूट बनाए हैं. 1 रूट जिस पर राणा को ले जाया जाएगा. इसके अलावा 2 वैकल्पिक रूट भी बनाया गया है. अगर तय रूट पर कोई दिक्कत आती है तो वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जा रहा है, लेकिन रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा. पालम टेक्निकल एयरबेस से NIA हेड क्वार्टर तक 17 किमी का सफर है. वहीं पटियाला हाउस कोर्ट तक 14 किमी का रास्ता है.
राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 64 वर्षीय तहव्वुर राणा दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हाई सुरक्षा वार्ड में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि आतंकवादी को रखने के लिए जेल में सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं. बता दें कि राणा को लेकर एक विशेष चार्टर्ड विमान बुधवार (9 अप्रैल) को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था. ये विमान थोड़ी देर पहले पालम एरपोर्ट पर लैंड हुआ है. 2008 के मुंबई आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे.
तहव्वुर राणा पर क्या हैं आरोप
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गई. तहव्वुर साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है. राणा पर कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आपराधिक साजिश, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, हत्या, जालसाजी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम शामिल हैं.
जहां भी छिपोगे, ढूंढ निकालेंगे… जानिए क्यों ‘ऑपरेशन तहव्वुर’ नए भारत की ‘कूट-नीति’ का उदाहरण है
नरेंद्र मान को केस सौंपा गया
इस बीच, केंद्र सरकार ने 26/11 मुंबई हमले से जुड़े महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामले आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई और इससे संबंधित अन्य मुकदमों के संचालन के लिए की गई है. नरेंद्र मान दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालतों और अपीलीय अदालतों में एनआईए की ओर से पैरवी करेंगे. इसकी जानकारी सरकार ने एक आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन के जरिए दी.
तहव्वुर राणा जुबान खोलेगा, धड़कनें पाक की बढ़ेंगी, जानिए क्या दिया बयान
नरेंद्र मान की नियुक्ति इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख यानी 10 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. यह नियुक्ति 3 साल की अवधि के लिए होगी. मान को यह जिम्मेदारी तीन साल के लिए दी गई है, जो इस नियुक्ति की अधिसूचना प्रकाशित होने की तारीख से लागू मानी जाएगी. यदि ट्रायल इससे पहले पूरा हो जाता है, तो जिम्मेदारी वहीं खत्म हो जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
प्यार में चाहिए नई चमक? Relationship Coach ने बताए 8 सीक्रेट्स, हमेशा खुश रहेगा पार्टनर
यूक्रेन के सूमी शहर पर रूस का बड़ा हमला, मिसाइलें दागी, कई लोगों के हताहत होने की खबर
करिश्मा कपूर ने बताया भाभी आलिया भट्ट को ‘बीवी नंबर वन’, वीडियो देख फैंस बोले- माधुरी दीक्षित लग रही हैं…