आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारत विरोधी स्लोगन लिखवाने का दावा किया था. पन्नू ने कहा था कि दिल्ली के पटेल नगर, ग्रेटर कैलाश, पंचशील पार्क और आरकेपुरम मेट्रो स्टेशन पर एंटी इंडिया स्लोगन उसने लिखवाए हैं.
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro Stations) पर एंटी इंडिया स्लोगन (Anti India Slogan) लिखने के मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसे लेकर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि उसने यह एंटी इंडिया स्लोगन लिखवाए हैं. पन्नू लगातार भारत विरोधी कामों में शामिल रहा है. ऐसे वीडियो वह पहले भी कई बार जारी कर चुका है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के बाहर एंटी इंडिया स्लोगन लिखने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इन नारों में 26 जनवरी के कार्यक्रमों को निशाना बनाना की भी धमकी दी गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को भी टारगेट करने की बात लिखी गई है.
चार मेट्रो स्टेशनों को लेकर किया दावा
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारत विरोधी स्लोगन लिखवाने का दावा किया था. पन्नू ने कहा था कि दिल्ली के पटेल नगर, ग्रेटर कैलाश, पंचशील पार्क और आरकेपुरम मेट्रो स्टेशन पर एंटी इंडिया स्लोगन उसने लिखवाए हैं.
दिल्ली पुलिस को दो जगह मिले सबूत
इसके बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने जांच की तो उसे पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और ग्रेटर कैलाश में दिल्ली मिले हैं. इन सबूतों के बाद ही दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अब सीसीटीवी की फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आपको बता दें कि इस तरह के एंटी इंडिया स्लोगन लिखने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 2023 में जी-20 की बैठक से पहले दिल्ली के पांच स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन लिखे गए थे. उस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की थी.
NDTV India – Latest
More Stories
चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच 3 घंटे हुई बैठक, कृषि मंत्री बोले- 19 मार्च को फिर मिलेंगे
Explainer: क्या सोडा डायबिटीज बढ़ाता है? जान लें क्या डायबिटीज में सोडा पी सकते हैं या नहीं?
राजस्थान में कांग्रेस क्यों गर्म? विधानसभा घेराव की तैयारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी हो सकते हैं शामिल