January 8, 2025
दिल्ली के संगम विहार में दो गुटों में हुई झड़प और फायरिंग, 3 घायल

दिल्ली के संगम विहार में दो गुटों में हुई झड़प और फायरिंग, 3 घायल​

दिल्ली के संगम विहार से गैगवार की एक घटना सामने आई है. आरोपियों ने एक युवक की गर्दन पर गोली मारी है. जिसके बाद पीड़ित के परिवारवालों ने आरोपियों को पकड़कर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दिल्ली के संगम विहार से गैगवार की एक घटना सामने आई है. आरोपियों ने एक युवक की गर्दन पर गोली मारी है. जिसके बाद पीड़ित के परिवारवालों ने आरोपियों को पकड़कर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दिल्ली के संगम विहार में बीती रात गैंगवार हुआ और इस दौरान एक युवक की गर्दन पर गोली मारी गई. वहीं पीड़ित के परिवारवालों ने दोनों हमलावरों को पकड़कर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. दोनों हमलावर अस्पताल में भर्ती है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पहले नासिर नामक युवक की गर्दन में गोली मारी. उसके बाद नासिर के दूसरे साथी को मारने के लिए जाने लगे, हालांकि नासिर के परिवार वालों ने हमलावरों को घेर लिया और उसने पिस्टल छीन ली.

नासिर के परिवारवालों ने हमलावर साहिल और राहुल की जमकर पिटाई की. दोनों पर पत्थर से हमला किया गया. हमले में साहिल और राहुल गंभीर रुप से घायल हुए हैं. राहुल को कई जगह-जगह पर फैक्चर आए हैं.

पुलिस ने किया केस दर्ज

पुलिस को इस हमले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नासिर और साहिल की हालत बहुत ही गंभीर है और दोनों आईसीयू में भर्ती हैं. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की वो 5 सीटें जहां AAP को मिलती रही है बड़ी जीत, जानिए क्या हैं इस बार के समीकरण

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.