दरअसल सुनील जैन के साथ स्कूटी में बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा किया उस से पुलिस भी चौंक गई है सुमित ने पूछताछ में बताया कि नीले रंग की अपाची बाइक ये 2 बदमाश आए थे. एक बदमाश स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणा भाषा ने पूछा कि “विराट किसका नाम है.
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार सुबह सैर पर निकले एक व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्से में 12 घंटे के अंदर तीसरी वारदात है.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी में शौचालय में पानी डालने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरी घटना पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में हुई, जहां एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी मां की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी 52 वर्षीय सुनील जैन को कई गोलियां मारी गईं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बर्तनों का व्यवसाय करने वाले जैन ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ से सुबह की सैर कर एक स्कूटी पर घर लौट रहे थे कि तभी फर्श बाजार इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं.
क्या Mistaken identity में बदमाशों की गोलियों का शिकार बने व्यापारी सुनील जैन? पुलिस इस एंगल पर भी कर रही हैं जांच.
दरअसल सुनील जैन के साथ स्कूटी में बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा किया उस से पुलिस भी चौंक गई है सुमित ने पूछताछ में बताया कि नीले रंग की अपाची बाइक ये 2 बदमाश आए थे. एक बदमाश स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणा भाषा ने पूछा कि “विराट किसका नाम है, सुमित ने कहा विराट किसी का नाम नहीं” इसके बाद बदमाशों ने तुरंत सुनील जैन को गोली मार दी उसके दूसरा बदमाश भी गोली चलाने लगा.
कौन है विराट?
स्कूटी में सवार किसी भी शख्स का नाम विराट नहीं था तो सवाल ये कि आखिर बदमाश किस विराट को तलाश रहे थे? बस इस विराट नाम की थ्योरी सामने आने पर पुलिस गलत पहचान के एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक जांच में कुछ और एंगल भी सामने आए हैं जिस पर जांच की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
Exclusive: ऑपरेशन सिंदूर में ‘गेम चेंजर’ साबित हुए स्वदेशी हथियार, पाक के पास नहीं था तोड़… रक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार
India-Pakistan Ceasefire के बाद शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, Sensex-Nifty में जबरदस्त तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले
हर्षवर्धन ने दी थी चेतावनी, अब ‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की ‘छुट्टी’, मेकर्स बोले- देश सबसे पहले है…