March 19, 2025
दिल्ली: घर से करोड़ों की चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, घरेलू कामगार ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

दिल्ली: घर से करोड़ों की चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, घरेलू कामगार ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम​

Delhi Crime News : गहन छानबीन और सटीक लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने लाडो सराय इलाके में छापा मारा और 21 साल के आरोपी सुरेश मलिक उर्फ नगरजुन को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके साथी रोहित कुमार मलिक को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों उड़ीसा के बालासोर के रहने वाले हैं.

Delhi Crime News : गहन छानबीन और सटीक लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने लाडो सराय इलाके में छापा मारा और 21 साल के आरोपी सुरेश मलिक उर्फ नगरजुन को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके साथी रोहित कुमार मलिक को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों उड़ीसा के बालासोर के रहने वाले हैं.

दिल्ली के शाहदरा में एक घरेलू कामगार द्वारा की गई करोड़ों की चोरी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया. चोरी गए नकदी और गहनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 15 मार्च 2025 को थाना शाहदरा में शिकायतकर्ता संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 3-4 दिन पहले नगरजुन नामक शख्स को एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए घरेलू कामगार के रूप में रखा था. लेकिन उसने घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

14 मार्च 2025 को संजय गुप्ता अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए गुरुग्राम गए थे. घर पर केवल घरेलू कामगार नगरजुन मौजूद था. जब 15 मार्च को दोपहर 3 बजे वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए थे. घर की तलाशी लेने पर पता चला कि अलमारी और बिस्तरों में रखा करीब 1 करोड़ का कीमती सामान गायब था, जिसमें ₹6 लाख नकद, 5 हीरे के हार, 5 सोने के हार, 4 सोने की चेन, 11 सोने की अंगूठियां, 4 जोड़ी सोने की चूड़ियां और एक स्कूटी शामिल थी.

घटना की गंभीरता को देखते पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करने के लिए एक विशेष टीम बनाई. जांच के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई. जांच में खुलासा हुआ कि घर मालिक ने नौकर की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराई थी. आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और सिम आईडी का इस्तेमाल किया था. चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए चार सिम कार्ड 15 जनवरी 2025 को फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट किए गए थे.

गहन छानबीन और सटीक लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने लाडो सराय इलाके में छापा मारा और 21 साल के आरोपी सुरेश मलिक उर्फ नगरजुन को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके साथी रोहित कुमार मलिक को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों उड़ीसा के बालासोर के रहने वाले हैं.

दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया हुआ पूरा सामान बरामद किया. सुरेश मलिक नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था, जहां उसकी मुलाकात रोहित से हुई. रोहित कुमार मलिक इससे पहले भी इसी तरह के मामलों में शामिल था. फिलहाल दोनों आरोपियों से शाहदरा पुलिस पूछताछ कर रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.