शु्क्रवार को बीजेपी ने चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था. अब आम आदमी पार्टी ने नेहले पर देहला मारते हुए किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरा दमखम लगा रही है. वह हर वो वादे कर रही है, जिससे वोटर्स को लुभाया जा सके. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव के बाद किराएदारों के लिए भी मुफ्त बिजली और पानी दिया जाएगा. केजरीवाल का ये वादा आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है.
बता दें कि शु्क्रवार को बीजेपी ने चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था. अब आम आदमी पार्टी ने नेहले पर देहला मारते हुए किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में फिलहाल 21 हजार लीटर पानी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त है.
लेकिन होता कुछ यूं है कि ज्यादातर मकान मालिक इन स्कीम का फायदा खुद लेते हैं और अपने किरायेदारों से पूरा पैसा वसूलते हैं. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने अलग से किरायेदारों के लिए अलग से योजना लाने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि चुनाव के बाद किरायेदारों को भी पानी और बिजली मुफ्त दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान से दिल्ली में रह रहे उन किरायेदारों को बड़ी राहत मिल सकती है, जिनको अभी बिजली और पानी के लिए पूरा पैसा चुकाना पड़ता है. अब वह भी सरकारी योजना का फायदा ले सकेंगे. केजरीवाल के ऐलान से साफ है कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है तो वह दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को बिजली और पानी मुफ्त देगी.
NDTV India – Latest
More Stories
‘मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं…’, रेप-हत्या का दोषी संजय राय ने खुद को बताया बेगुनाह, जानें कोर्ट में क्या-क्या कहा
महाकुंभ 2025 : अदाणी ग्रुप 101 साल पुराने संगठन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की कर रहा सेवा
सैफ अली खान की इंश्योरेंस डिटेल लीक, इलाज के लिए किया 35.95 लाख का मेडिक्लेम, इस डेट को होंगे डिस्चार्ज