एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा, हम बिल्कुल कोर्ट नहीं जा रहे हैं. हम चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम ये चुनाव जीतेंगे भी.
दिल्ली नगर निगम जोन और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के लिए चुनाव जारी है. चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया अभी ही शुरू हुई है. इसमें 12 जोन के लिए मतदान किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक एमसीडी के बुधवार को हो रहे चुनाव के खिलाफ आम आदमी पार्टी अदालत नहीं जाएगी.
एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने एनडीटीवी से कहा, हम बिल्कुल कोर्ट नहीं जा रहे हैं. हम चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम ये चुनाव जीतेंगे भी. हमें किसी तरह का डर नहीं है लेकिन अगर मेयर के पास पार्षद अपनी चिंता लेकर आएंगे कि वो उपलब्ध नहीं हैं तो ऐसे में चुनाव को राका जाए तो मेयर का यह अधिकार है कि वह हफ्ते भर के लिए चुनाव टालने के लिए कह सकता है.
बता दें, करोल बाग ज़ोन से आम आदमी पार्टी के अंकुश नारंग निर्विरोध स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य घोषित हुए. सिटी एसपी ज़ोन से आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह साहनी भी निर्विरोध स्टैंडिंग कमेटी मेंबर घोषित हुए.
NDTV India – Latest
More Stories
एक्सपर्ट ने बताया एक्ने और झाइयों को कम करने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक, कम होने लगेंगे दाग-धब्बे
एम्स दिल्ली डायरेक्टर ने बताया मोटापे को कैसे करें कंट्रोल, डाइट से क्या हटाएं और कौन सी चीजें खाएं
हर इवेंट की शान: जम्पसूट को ऐसे करें पेयर, मिलेगा परफेक्ट लुक