दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बीड़ी मांगने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि एक शख्स की हत्या कर दी गई.
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में मामूली विवाद के बाद एक शख्स की पत्थर मारकर हत्या (Delhi Murder) कर दी गई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दो लोगों में बीड़ी मांगने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. हालांकि इतना बढ़ा कि मामला पहले मारपीट तक पहुंचा और उसके बाद एक शख्स ने दूसरे की हत्या कर दी.
शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, 7 नवंबर को विवेक विहार थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक शख्स ज्वाला नगर शमशान घाट के पास बेहोश पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर उस शख्स को मृत पाया. पुलिस ने बताया कि उसकी नाक से खून बह रहा था. उसकी पहचान 20 साल के सनी के रूप में की गई, जो कस्तूरबा नगर का रहने वाला था.
पुलिस की क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को सब्जीमंडी शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया. बाद में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
सिर पर पत्थर मारकर सनी की हत्या
पुलिस जांच में ज्वाला नगर के रहने वाले राजेश नाम की शख्स की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई. घटना से एक रात पहले सनी ने राजेश से बीड़ी मांगी थी, जिस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. मामूली विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया. जांच में खुलासा हुआ है कि झगड़े के दौरान दोनों को चोटें आईं. इस दौरान गुस्से में राजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाया और सनी के सिर पर दे मारा. गंभीर चोट के कारण सनी की मौके पर ही मौत हो गई.
दो साल पहले सनी ने की थी हत्या
इस मामले में विवेक विहार थाने में 7 नवंबर 2024 को हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात है कि इसी श्मशान घाट में मृतक सनी ने 2022 में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी थी, उस वक्त सनी नाबालिग था.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करें चेक, Direct Link
डेंगू और मलेरिया में क्या अंतर होता है? कौन-सा मच्छर फैलाता है डेंगू और मलेरिया? जानिए इलाज, लक्षण और बचाव के तरीके
अमेरिका अनमोल ‘रत्न’ पाने को समुद्र में गोते मारने निकला, ट्रंप का आदेश पर्यावरण के लिए खतरा क्यों?