January 8, 2025
दिल्ली में आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस​

दिल्ली में आज चुनाव की तारीखों (Delhi Election Date) का ऐलान हो सकता है. दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है.

दिल्ली में आज चुनाव की तारीखों (Delhi Election Date) का ऐलान हो सकता है. दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है.

दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, ये चुनाव किन तारीखों को होंगे ये आज पता चल जाएगा. चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान (Delhi Election Date Announcement) करेगा. दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इस दौरान विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. दिल्लीवालों को ये पता चल जाएगा कि चुनाव कितने फेज में होंगे और किन तारीखों में होंगे और आचार संहिता कबसे लागू होगी.

#DelhiElection2025 | Election Commission of India to announce the schedule for the General Election to the Delhi Legislative Assembly today at 2 pm. pic.twitter.com/PZ2fTBcMpt

— ANI (@ANI) January 7, 2025

तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव की घोषणा से चुनाव की तारीख के बीच 30 दिन का अंतर होता है. माना जा रहा है कि 8-9 फरवरी को चुनाव करवाए जा सकते हैं. लोगों की सहभागिता चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. पिछले चुनाव में 2015 की तुलना में पांच फीसदी कम वोट पड़े थे, ये चिंता का विषय रहा है.

पिछले काफी समय से चुनाव आयोग ने वीकडेज में चुनाव करवाने की कोशिश की है, क्यों कि हमेशा ये शिकायत रहती थी कि लोग वीकेंड पर दिल्ली से बाहर घूमने चले जाते हैं. चुनाव आयोग की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव में हिस्सा लें.माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इस सब को देखते हुए ही तारीखों का ऐलान करेगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब सिर्फ तारीखों का ही इंतजार है. वोटर्स लिस्ट में संशोधन का काम भी पूरा हो गया है. साल 2020 में 6 जनवरी को चुनाव का ऐलान किया गया था.उसी दिन मतदाता सूची भी चुनाव आयोग ने जारी की थी. माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली की वो 5 सीटें जहां AAP को मिलती रही है बड़ी जीत, जानिए क्या है इस बार के समीकरण

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.