Delhi Suicide Case: दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रंगपुरी इलाके में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. पुलिस को आशंका की पिता ने बेटियों की हत्या कर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिता और 4 बेटियों का शव घर में मिला है. पुलिस को आशंका की पिता ने सल्फ़ाज़ की गोलियां खाकर आत्महत्या की है. चार बेटियों में एक बेटी को आंख से दिखता नहीं था. एक को चलने में दिक्कत थी. इनके पास से सल्फ़ाज़ के पाउच मिले हैं.
इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पुलिस को मिली. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिता कारपेंटर का काम करता था और पत्नी की मौत एक साल पहले कैंसर से हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में 24 तारीख को घर के अंदर जाते दिखा है. उसके बाद से घर का दरवाजा अंदर से बंद था.
NDTV India – Latest
More Stories
पेट से जुड़ी हर समस्या का इलाज है ये हरा पत्ता, इन लोगों के लिए औषधि से कम नहीं
हम साथ बैठकर मैगी खा रहे थे तभी… पहलगाम हमले पर शुभम द्विवेदी की पत्नी की आपबीती सुन आप भी रो देंगे
NEET UG 2025: 4 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को होंगे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें