January 22, 2025
दिल्ली में ठंड का टॉर्चर चालू, टूटा 14 साल का रिकॉर्ड; जानें कब तक सताएगी सर्दी

दिल्ली में ठंड का टॉर्चर चालू, टूटा 14 साल का रिकॉर्ड; जानें कब तक सताएगी सर्दी​

इस बार नवंबर के महीनों में भले ही सर्दी कम पड़ी हो, लेकिन दिंसबर आते-आते ठंड का सितम शुरू हो गया है. दिल्ली में बुधवार को ठंड का 14 साल का रिकार्ड टूट गया. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

इस बार नवंबर के महीनों में भले ही सर्दी कम पड़ी हो, लेकिन दिंसबर आते-आते ठंड का सितम शुरू हो गया है. दिल्ली में बुधवार को ठंड का 14 साल का रिकार्ड टूट गया. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

रविवार को हुई बारिश के बाद से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू हो चुका है. दिल्ली में बुधवार को ठंड का 14 साल का रिकार्ड टूट गया. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. दिल्ली में इस दिन न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में बुधवार को इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

IMD ने भी अनुमान जताया था कि 10 दिसंबर से दिल्ली-NCR में शीतलहर चलेगी. हुआ भी वैसा ही, उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीतलहर की चपेट में है. वहीं पिछले दिनों जो हल्की बारिश हुई, उसका असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर भी दिख रहा है. बारिश की वजह से आबोहवा भी पहले से साफ जरूर हुई है, लेकिन AQI अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.

आईएमडी ने भी कहा कि सर्द हवाओं के कारण दिल्ली में शीतलहर चल रही है और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें कहा गया है कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. आंकड़ों के लिहाज से देखे तो इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान छह दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर ऐसे ही चलती रहेगी. पहाड़ों के ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले दशक में, महीने के लिए सबसे कम न्यूनतम तापमान 2019 में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली में मौसम क्यों इतना सर्द?

शीतलहर का दौर तब शुरू होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य दिन के तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है. आईएमडी ने मौजूदा तेज तापमान गिरावट के लिए उत्तर-पश्चिम से 8-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति और दिन के दौरान तेज हवाओं (10-20 किमी प्रति घंटे) के कारण अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है. इसका मतबल ये कि आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड का टॉर्चर चालू रहेगा.

दिल्ली में शीतलहर की चेतावनी

आईएमडी ने अगले दो दिनों तक इसी तरह की शीतलहर की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. बुधवार को रात का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम है. जबकि मंगलवार के दिन यह 8 डिग्री सेल्सियस था. आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर के साल 2023 और साल 2022 में कोई शीतलहर वाले दिन नहीं थे. हालांकि नवंबर 2020 में शीत लहर की स्थिति देखी गई थी और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.