Delhi Pollution : अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बनी हुई है. हालात इतने खराब है कि कुछ जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है.
दीवाली खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन प्रदूषण का असर किसी भी तरह से कम होते हुए नहीं दिख रहा है. दिल्ली की आवो हवा में घुला जहर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बनी हुई है. हालात इतने खराब है कि कुछ जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर में हालात बेहद खराब होते हुए नजर आ रहे हैं. प्रदूषण के मामले में राजधानी सबसे प्रदूषित 10 शहरों में पहले नंबर पर आ गई है. गुरुवार सुबह दिल्ली इस सूची में पहले नंबर पर है. यहां का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया.
डेटा के मुताबिक आनंद विहार का एक्यूआई गुरुवार सुबह 425 बना हुआ है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं वजीरपुर के हालात भी बहुत ही खराब हैं. यहां सुबह एक्यूआई 428 रहा.
द्वारका सेक्टर 8 में भी प्रदूषण से बुरा हाल है. सुबह 6 बजे एक्यूआई 368 पहुंच गया. अलीपुर में भी हवा की गुणवत्ता 386 के साथ बहुत ही खराब दर्ज की गई है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हवा की क्वालिटी 431 दर्ज की गई.वहीं विवेक विहार में बहुत ही खराब 408 बनी हुई है. सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली के NSIT द्वारका में हवा की क्वालिटी 388 दर्ज किया गया.
दिल्ली में स्मोग से बुरा हाल
दिल्ली में एक ओर सर्दी दस्तक दे रही है. अब सुबह और शाम के वक्त राजधानी का मौसम ठंडा होने लगा है लेकिन दूसरी ओर प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. हवा बेहत खराब हो चुकी है कि लोगों के लिए सांस ले पाना दूभर हो गया है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खराब हवा बेहद चिंताजनक है. इस वजह से जरूरी है कि घर से निकलने से पहले मास्क का इस्तेमाल करें.
AQI @ 7.00AM
कौन सा ‘जहर’
कितना औसतमुंडका419PM 10 लेवल हाई404वजीरपुर428PM 10 लेवल हाई424जहांगीरपुरी431PM 10 लेवल हाई413आरके पुरम378PM 2.5 का लेवल हाई378ओखला357PM 2.5 लेवल हाई357बवाना412PM 2.5 का लेवल हाई412विवेक विहार382PM 2.5 लेवल हाई382नरेला377PM 2.5 लेवल हाई377अशोक विहार398PM 2.5 का लेवल हाई398द्वारका355PM 2.5 लेवल हाई355पंजाबी बाग388PM 2.5 का लेवल हाई388रोहिणी395PM 2.5 लेवल हाई395
NDTV India – Latest
More Stories
विटामिन बी12 की कमी को झट से दूर कर देगा इस सब्जी का सूप, नोट करें रेसिपी
Mauni Amavasya पर इन बातों का जरूर रखें ध्यान, न करें नजरअंदाज
911 बिलियन डॉलर का फोटो है ये! ट्रंप की शपथ में देखिए धनकुबेरों का मेला