दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के समय अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिशियल स्टॉफ की नियुक्ति हुई थी, ये नोटिस उसी को लेकर जारी किए गए हैं.
दिल्ली में नई सरकार के पदभार संभालने से पहले सरकार के तहत काम करने वाले नॉन ऑफिशियल स्टॉफ को हटाया जा सकता है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. उनको नौकरी से भी निकाला जा सकता है. खबर के मुताबिक,
दिल्ली के मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों को एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक उनके यहां जितने भी नॉन ऑफिशियल स्टॉफ हैं, उनकी लिस्ट बनाने को कहा गया है और उस लिस्ट को जल्द से जल्द सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं.
दरअसल दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के समय अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिशियल स्टॉफ की नियुक्ति हुई थी, ये नोटिस उसी को लेकर जारी किए गए हैं. दिल्ली में नई सरकार के बनने के साथ ही दिल्ली सरकार में कार्यरत इन लोगों पर गाज गिर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें नौकरी से भी हटाया भी जा सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, दिल्ली सीएम के नाम पर लगेगी मुहर
“भारत के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन…”: भारत को 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग रोकने पर ट्रंप
अंतरिक्ष से धरती की ओर बढ़ रही ‘शहर भेदी’ चट्टान, कितना खतरा, जानें NASA ने क्या बताया