दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर घटा है, लेकिन अब भी यह बहुत ज्यादा है. दिल्ली की जहरीली हवा के कारण आम लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है.
दिल्ली में तापमान बढ़ने के साथ ही हर साल प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर बढ़ने लगता है. इन सर्दियों में भी दिल्ली का हाल पिछली सर्दियों से अलग नहीं है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) आज सुबह 4 बजे 300 के पार रिकॉर्ड किया गया है. यह हालत तब हैं जब दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पोंस सिस्टम का चौथा चरण लागू है और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा में दिल्ली की हवा में कुछ हद तक सुधार आया है और सबसे अच्छी बात ये है कि राष्ट्रीय राजधानी देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में नहीं है.
देश की राजधानी पिछले कुछ दिनों से गैस चैंबर बनी हुई थी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का बहुत अधिक स्तर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि इसमें कुछ सुधार हुआ है. हालांकि अब भी लोगों के लिए दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेने की मजबूरी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह 4 बजे एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है.
दिल्ली के इलाकों के नाम
AQI @ 4 AM
कौन सा जहर
कितना औसत
आनंद विहार 339PM 2.5339बवाना317PM 2.5317चांदनी चौक250PM 2.5250आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 262PM 2.5262द्वारका सेक्टर-8303PM 2.5303आईटीओ 231PM 2.5231जहांगीरपुरी 321PM 2.5321लोधी रोड 214PM 2.5214नजफगढ़ 254PM 2.5254नरेला 309PM 2.5309मुंडका344PM 2.5306पटपड़गंज 288PM 2.5288पंजाबी बाग 316PM 2.5316आरकेपुरम 272PM 2.5272रोहिणी 308PM 2.5308
सबसे प्रदूषित देश के टॉप- 10 शहर
देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर पश्चिम बंगाल का दुर्गापुरा है, जहां पर सुबह 4 बजे 359 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है. वहीं इसके बाद राजस्थान का हनुमानगढ़ और बिहार का हाजीपुर है. दोनों जगहों पर 345–345 एक्यूआई दर्ज किया गया है. वहीं टॉप-10 में पश्चिम बंगाल और बिहार के चार-चार शहरों के नाम हैं. वहीं राजस्थान और झारखंड का एक-एक शहर शामिल है.
50 फीसदी सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रैप-4 के प्रावधानों के तहत दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे, जबकि 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. हालांकि आवश्यक सेवाओं वाले विभाग में वर्क फ्रॉम होम लागू नहीं होगा.
दिल्ली में 500 के करीब पहुंच गया था एक्यूआई
दिल्ली में पिछले रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई और एक्यूआई इस मौसम में पहली बार 450 को पार कर गया था. सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार को एक्यूआई और भी खराब हो गया और इस मौसम का सबसे अधिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 495 दर्ज किया गया, जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने बढ़ते वायु प्रदूषण संकट से निपटने के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य बल (जीआरएपी) के तहत चौथा चरण शहर में लागू कर दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली विश्वविद्यालय : कॉलेज के छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी को मिली जीत
मखाने खाने का ये तरीका 300 पार ब्लड शुगर को झट से करेगा कंट्रोल !
डिप्रेशन से बचने के लिए थामा एक्टिंग का हाथ, अब एक्टर ने दीवाली पर सिंघम अगेन-भूल भुलैया को चटाई धूल, फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस सेंसेशन