दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई गई है. बारिश की वजह से राजधानी में एक्यूआई भी पहले से बेहतर हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को हुई हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. रविवार को दिल्ली समेत गाजियाबाद, आनंद विहार और यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश हुई. सोमवार को भी देर शाम तक बारिश की संभावना है. झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही है. आईएमडी का अनुमान है कि 10 दिसंबर से दिल्ली और मैदानी भागों में शीतलहर चल सकती है. बारिश का असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण भी दिख रहा है. बारिश की वजह से शहर की आबोहवा भी पहले से साफ हुई है.
बारिश से दिल्ली की आबोहवा में सुधार
बारिश के बाद आज दिल्ली का औसत एक्यूआई सुबह 249 दर्ज किया गया. जबकि बीते दिन एक्यूआई 302 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा था. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली की हवा में घुला जहर कम हुआ है. बारिश ने लोगों को बढ़ते प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर दी है. नवंबर के महीने में तो हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया था. आलम ये था कि कई दिनों तक एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से दिल्ली में कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थी.
खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI
सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार
दिल्ली में रविवार का मौसम की सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. सफदरजंग में रविवार के दिन अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री था. रविवार के दिन आयानगर में 7 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान के 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
दिल्ली में कैसे बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा, “अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.” इस के साथ मौसम विभाग ने सोमवार सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.
दिल्ली में सर्दी ढहाएगी सितम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा. हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम अब और ज्यादा ठंडा हो सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, अब मछुआरों को मिलेगा कृषि किसान का दर्जा
जम्मू-आतंकी हमला: पहलगाम आतंकी हमले में कर्नाटक के दो लोगों की मौत
बाल-बाल बचे… अब तो परमात्मा रक्षा करेगा: पहलगाम अटैक के दौरान का VIDEO आया सामने