नांगलोई थाने में तैनात सिपाही को जानकारी मिली थी कि शराब सप्लायर की कार आ रही है. शराब सप्लायर की कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वो रुका नहीं और उसने कांस्टेबल को टक्कर मार दी.
दिल्ली के नांगलोई इलाके में पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप को शराब सप्लाई करने वाले शख्स ने कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नांगलोई थाने में तैनात सिपाही को जानकारी मिली थी कि शराब सप्लायर की कार आ रही है. शराब सप्लायर की कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वो रुका नहीं और उसने कांस्टेबल को टक्कर मार दी.
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वैगन आर कार संदीप की बाइक को टक्कर मारती दिख रही है. टक्कर लगने के बाद बाइक समेत संदीप घसीटता हुआ नज़र आ आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि संदीप ने कार के आगे आकर अपनी बाइक की स्पीड कम कर दी. संदीप को लग रहा था कि अब बदमाश उनकी गिरफ्त में आ गया. बदमाश को अब अपनी कार रोकनी ही पड़ेगी. लेकिन संदीप की सोच से उलट कार के ड्राइवर ने संदीप की बाइक जबरदस्त टक्कर मार दी.
टक्कर मारने के बाद भी कार का ड्राइवर रुका नहीं. वह बाइक को घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान संदीप काफी चोटिल हो गया. कार के पीछे एक बाइक पर दो लड़के भी आ रहे थे, जो टक्कर के रुके और देखने लगे कि आखिर हुआ क्या है.
पुलिस ने शराब सप्लायर की कार को बरामद कर लिया है, लेकिन कार से शराब बरामद नहीं हुई है. वहीं, ड्राइवर भी फरार है. वारदात देर रात करीब 3 बजे की है, जिसके बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी