पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना प्रशांत विहार के एफ ब्लॉक में हुई जहां शिबू सिंह अपनी पत्नी निर्मला के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर जब बुजुर्ग दंपती अपने घर में मौजूद थे, तभी दो लोग खुद को ‘कूरियर बॉय’ बताते हुए घर में घुस गये.
राष्ट्रीय राजधानी में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक और उनकी पत्नी को बंदूक दिखा कर उन्हें उनके घर में बंधक बनाने तथा करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात और नकदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना प्रशांत विहार के एफ ब्लॉक में हुई जहां शिबू सिंह अपनी पत्नी निर्मला के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर जब बुजुर्ग दंपती अपने घर में मौजूद थे, तभी दो लोग खुद को ‘कूरियर बॉय’ बताते हुए घर में घुस गये.
अधिकारी ने बताया कि घर के अंदर घुसने के बाद उन्होंने शिबू और उनकी पत्नी निर्मला को बंदूक दिखा कर बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि जब सिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की. सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके घर से दो करोड़ रुपये के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त वैज्ञानिक ने घटना की जानकारी अपने बेटे को दी, जो दिल्ली में ही अलग रहता है.
अधिकारी ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 30 मिनट पर सिंह के बेटे ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार एक टीम घर पहुंची और मौके से साक्ष्य एकत्र किए. उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और जांच शुरू कर दी गई.
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कम से कम छह पुलिस टीम गठित की गई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से घटना घटी है, पुलिस को इसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति या परिवार के सदस्यों के किसी परिचित की भूमिका होने का संदेह है.”
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गई है और पड़ोसियों तथा परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कितना होना चाहिए एक इंसान का औसत वजन, जानें अपनी उम्र के अनुसार परफेक्ट बॉडी वेट
India Q3 GDP Data FY25: देश के ग्रोथ की गड्डी ने पकड़ी 6.2 की रफ्तार, जानिए क्या-क्या पार
जब वेस्टर्न छोड़ सलवार कमीज पहनने को मजबूर हुईं प्रियंका, पिता ने घर के चारों ओर लगवाई लोहे की ग्रिल